ETV Bharat / state

गार्बेज फ्री सिटी बनेगी राजधानी! शिमला MC15 रुपये प्रति किलो खरीदेगा प्लास्टिक

बुधवार को शिमला एमसी ने एक विशेष बैठक आयोजित की. बैठक में राजधानी को सेवन स्टार और प्लास्टिक फ्री सिटी बनाने के लिए चर्चा की गई.

बैठक की अध्यक्षता करती शिमला एमसी महापौर, कुसुम सदरेट
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:07 PM IST

शिमला: राजधानी को गार्बेज फ्री बनाने के लिए शिमला एमसी ने विशेष बैठक का आयोजन किया है. बैठक में शिमला 7 स्टार सिटी में शामिल करने के लिए और स्वचछता सर्वेक्षण में 1000 अंकों पर चर्चा की.

बैठक की अध्यक्षता महापौर कुसुम सडरेट ने की. बैठक के दौरान ये मुद्दा उठाया गया कि वार्डों में सफाई के लिए पार्षद भी जिम्मेदार हैं और वार्डों में सफाई का ध्यान रखना उनका दायित्व है. बैठक मे तय हुआ कि 1000 अंकों के लिए सफाई के 14 बिंदु हैं, जिनपर काम करना है. इनमें सफाई , शौचालय , डोर टू डोर कूड़ा उठाना, सफाई व्यवस्था मुख्य है.

शहर में लोगों द्वारा फेंके जा रहे प्लास्टिक के लिए अब निगम लोगों से खुद 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्लाटिक खरीदेगा, जिससे लोग प्लास्टिक इधर-उधर ना फेंके. बैठक में शहर को 7 स्टार सिटी में शामिल करवाने के लिए कोशिशें की जाएगी.
कुत्ते पालने वाले को रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये जमा कराना होगा.

undefined

शहर में कुत्ते पालने वाले को अब 200 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एमसी कुत्ते के कॉलर में एक चिप लगाएगा. अगर कुत्ता कहीं खुले में शौच करता है, तो निगम चिप से मालिक का पहचान कर उसे जुर्माना लगाएगा. इसके अलावा शिमला एमसी शौचालय में सफाई करने वाले कर्मचारी को रहने का कमरा देगा, ताकि कर्मचारी शौचालय की सफाई का ध्यान रख सके.

निगम महापौर कुसुम सडरेट का कहना है कि शहर को गार्बेज फ्री बनाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया. शिमला को स्वचछता सर्वक्षण में 1000 में से अंक दिलाने को प्रयास किए जाएंगे और 7स्टार में सिटी में शामिल हो इस पर काम किया जाएगा.

शिमला: राजधानी को गार्बेज फ्री बनाने के लिए शिमला एमसी ने विशेष बैठक का आयोजन किया है. बैठक में शिमला 7 स्टार सिटी में शामिल करने के लिए और स्वचछता सर्वेक्षण में 1000 अंकों पर चर्चा की.

बैठक की अध्यक्षता महापौर कुसुम सडरेट ने की. बैठक के दौरान ये मुद्दा उठाया गया कि वार्डों में सफाई के लिए पार्षद भी जिम्मेदार हैं और वार्डों में सफाई का ध्यान रखना उनका दायित्व है. बैठक मे तय हुआ कि 1000 अंकों के लिए सफाई के 14 बिंदु हैं, जिनपर काम करना है. इनमें सफाई , शौचालय , डोर टू डोर कूड़ा उठाना, सफाई व्यवस्था मुख्य है.

शहर में लोगों द्वारा फेंके जा रहे प्लास्टिक के लिए अब निगम लोगों से खुद 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्लाटिक खरीदेगा, जिससे लोग प्लास्टिक इधर-उधर ना फेंके. बैठक में शहर को 7 स्टार सिटी में शामिल करवाने के लिए कोशिशें की जाएगी.
कुत्ते पालने वाले को रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये जमा कराना होगा.

undefined

शहर में कुत्ते पालने वाले को अब 200 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एमसी कुत्ते के कॉलर में एक चिप लगाएगा. अगर कुत्ता कहीं खुले में शौच करता है, तो निगम चिप से मालिक का पहचान कर उसे जुर्माना लगाएगा. इसके अलावा शिमला एमसी शौचालय में सफाई करने वाले कर्मचारी को रहने का कमरा देगा, ताकि कर्मचारी शौचालय की सफाई का ध्यान रख सके.

निगम महापौर कुसुम सडरेट का कहना है कि शहर को गार्बेज फ्री बनाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया. शिमला को स्वचछता सर्वक्षण में 1000 में से अंक दिलाने को प्रयास किए जाएंगे और 7स्टार में सिटी में शामिल हो इस पर काम किया जाएगा.

Intro: शिमला बनेगा गार्बेज फ्री सिटी , निगम 15रुपय प्रति किलो खरीदेगा प्लास्टिक।
शिमला।
शिमला शहर को गार्बेज फ्री बनाने के लिए निगम ने कमर कस ली है। शिमला को गार्बेज फ्री व सिटी को 7स्टार सिटी में शामिल करने के लिए ओर स्वछता सर्वेक्षण में 1000 अंको के लिय बुधवार को निगम की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर कुसुम सडरेट ने की।


Body:बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्डो में सफाई के लिए पार्षद भी जिम्मेवार है और वार्डो में सफाई का ध्यान रखना उनका दायित्व है। बैठक मे तय हुआ कि 1000 अंको के लिए सफाई के 14बिंदु है जिनपर काम करना है। जिनमे सफाई , शोचालय , डोर टू डोर कूड़ा उठाना, सफाई के लिए ब्यवस्था इत्यादि शामिल है। निगम शहर में लोगो द्वारा फेका जा रहा प्लास्टिक के लिए अब निगम लोगो से खुद 15रुपय प्रति किलो के हिसाब से प्लाटिक खरीदेगा जिससे लोग प्लास्टिक इधर-उधर ना फेके। बैठक में शहर को 7स्टार सिटी में शामिल हो इसके लिए प्रयास किया जायेगा।
बॉक्स
कुत्ते पालने वाले को कराना होगा रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए।
शहर में कुत्ते पालने वाले को अब 200 रुपय का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। और कुते के कॉलर में निगम एक चिप लगाएगा जिससे कुत्ता यदि कही खुले में शौच करता है तो निगम चिप से मालिक का पहचान करके उसे जुर्माना करेगा।
निगम शोचालय में सफाई करने वाले को रहने का कमरा देगा ताकि कर्मचारी शौचालय की सफाई का ध्यान रखे।



Conclusion:इस सम्वन्ध में निगम महापौर कुसुम सडरेट ने कहा कि शहर को गार्बेज फ्री बनाने के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिमला को स्वछता सर्वक्षण में 1000 में से अंक दिलाने को प्रयास किए जाएंगे और 7स्टार में सिटी में शामिल हो इस पर काम किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.