शिमला: शहर में खुले में धूम्रपान करना और थूकना मना है और कोई सिगरेट या थूकता हुआ पकड़ा जाता है तो उससे पुलिस और नगर निगम जुर्माना वसूलता है, लेकिन हैरानी की बात है कि शहर में लोगों और खास कर यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी नहीं है.
नगर निगम ने चेतावनी के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड तो लगा दिए हैं, लेकिन उस पर चेतावनी लिखना भूल गई है. बीते आठ माह पहले शहर में जगह-जगह ये बोर्ड बनवा दिए गए हैं. माल रोड के अलावा शहर के प्रतिबंधित मार्ग पर बोर्ड दीवारों पर लगाए गए हैं, लेकिन इन बोर्ड पर चेतावनी लिखना शायद नगर निगम भूल गई है.
हालात ये हैं कि कई बोर्ड तो अब टूट गए हैं. सीमेंट से बनाए गए इन बोर्ड से अब रंग भी उतरने लगा है. निगम ने इन बोर्ड को बनवाने का लाखों का टेंडर किया था, लेकिन इस पर चेतावनी लिखवाने के लिए कार्य शुरू नहीं कर पाई है.
इन बोर्ड पर चेतावनी न होने पर लोग खुले में धूम्रपान और नालियों में थूकते हैं जिसके चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है. खास कर पर्यटकों को नगर निगम की इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ता है.
नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि लोग खुले में धूम्रपान न करें या नालियों में न थूकें उसके लिए साइन बोर्ड शहर भर में लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सचेत रहें और यदि खुले में धूम्रपान या थूकते हैं तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि कई जगह बोर्ड खराब हो गए हैं और जल्द ही उन्हें ठीक कर उसपर चेतावनी लिखवाई जाएगी.