ETV Bharat / state

साइन बोर्ड तो लगा दिए पर चेतावनी लिखना भूला MC, माल रोड पर लगे खाली बोर्ड - नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट

शिमला शहर में खुले में धूम्रपान करने पर 500 रुपये से 2 हजार तक का जुर्माना वसूला जाता है यही नहीं थूकने पर 200 रुपये जुर्माना लगाया गया है. बीते आठ माह पहले शहर में जगह-जगह ये बोर्ड बनवा दिए गए हैं, लेकिन इस पर चेतावनी लिखवाने के लिए कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

साइन बोर्ड लगा कर चेतावनी लिखना भूली एमसी
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 5:22 PM IST

शिमला: शहर में खुले में धूम्रपान करना और थूकना मना है और कोई सिगरेट या थूकता हुआ पकड़ा जाता है तो उससे पुलिस और नगर निगम जुर्माना वसूलता है, लेकिन हैरानी की बात है कि शहर में लोगों और खास कर यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी नहीं है.

नगर निगम ने चेतावनी के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड तो लगा दिए हैं, लेकिन उस पर चेतावनी लिखना भूल गई है. बीते आठ माह पहले शहर में जगह-जगह ये बोर्ड बनवा दिए गए हैं. माल रोड के अलावा शहर के प्रतिबंधित मार्ग पर बोर्ड दीवारों पर लगाए गए हैं, लेकिन इन बोर्ड पर चेतावनी लिखना शायद नगर निगम भूल गई है.

वीडियो.

हालात ये हैं कि कई बोर्ड तो अब टूट गए हैं. सीमेंट से बनाए गए इन बोर्ड से अब रंग भी उतरने लगा है. निगम ने इन बोर्ड को बनवाने का लाखों का टेंडर किया था, लेकिन इस पर चेतावनी लिखवाने के लिए कार्य शुरू नहीं कर पाई है.

इन बोर्ड पर चेतावनी न होने पर लोग खुले में धूम्रपान और नालियों में थूकते हैं जिसके चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है. खास कर पर्यटकों को नगर निगम की इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ता है.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि लोग खुले में धूम्रपान न करें या नालियों में न थूकें उसके लिए साइन बोर्ड शहर भर में लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सचेत रहें और यदि खुले में धूम्रपान या थूकते हैं तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि कई जगह बोर्ड खराब हो गए हैं और जल्द ही उन्हें ठीक कर उसपर चेतावनी लिखवाई जाएगी.

शिमला: शहर में खुले में धूम्रपान करना और थूकना मना है और कोई सिगरेट या थूकता हुआ पकड़ा जाता है तो उससे पुलिस और नगर निगम जुर्माना वसूलता है, लेकिन हैरानी की बात है कि शहर में लोगों और खास कर यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी नहीं है.

नगर निगम ने चेतावनी के लिए जगह-जगह साइन बोर्ड तो लगा दिए हैं, लेकिन उस पर चेतावनी लिखना भूल गई है. बीते आठ माह पहले शहर में जगह-जगह ये बोर्ड बनवा दिए गए हैं. माल रोड के अलावा शहर के प्रतिबंधित मार्ग पर बोर्ड दीवारों पर लगाए गए हैं, लेकिन इन बोर्ड पर चेतावनी लिखना शायद नगर निगम भूल गई है.

वीडियो.

हालात ये हैं कि कई बोर्ड तो अब टूट गए हैं. सीमेंट से बनाए गए इन बोर्ड से अब रंग भी उतरने लगा है. निगम ने इन बोर्ड को बनवाने का लाखों का टेंडर किया था, लेकिन इस पर चेतावनी लिखवाने के लिए कार्य शुरू नहीं कर पाई है.

इन बोर्ड पर चेतावनी न होने पर लोग खुले में धूम्रपान और नालियों में थूकते हैं जिसके चलते उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है. खास कर पर्यटकों को नगर निगम की इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ता है.

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि लोग खुले में धूम्रपान न करें या नालियों में न थूकें उसके लिए साइन बोर्ड शहर भर में लगाए जा रहे हैं ताकि लोग सचेत रहें और यदि खुले में धूम्रपान या थूकते हैं तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. उन्होंने कहा कि कई जगह बोर्ड खराब हो गए हैं और जल्द ही उन्हें ठीक कर उसपर चेतावनी लिखवाई जाएगी.

Intro:पहाड़ो की राजधानी शिमला शहर में खुले में धूम्रपान करना और थूकना मना है और कोई सिगरेट या थूकता हुआ पकड़ा जाता है तो उससे पुलिस और नगर निगम जुर्माना तक वसूल करता है। लेकिन हैरानी की बात है कि शहर में लोगो ओर खास कर यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को इसकी जानकारी नही है। नगर निगम ने चेतावनी के लिए जगह जगह साइन बोर्ड तो लगा दिए है लेकिन उस पर चेतावनी लिखना भूल गई है। बीते आठ माह पहले शहर में जगह जगह ये बोर्ड बनवा दिए गए है । माल रोड के अलावा शहर के प्रतिबंधित मार्ग पर बोर्ड दीवारों पर लगाए गए है। लेकिन इन बोर्ड पर चेतावनी शायद नगर निगम भूल गई है। कई बोर्ड तो अब टूट गए है। सीमेंट से बनाए गए इन बोर्ड से अब रंग भी उतरने लगा है। निगम ने इन बोर्ड को बनवाने का लाखो का टेंडर किया था। लेकिन इस पर चेतावनी लिखवाने के लिए कार्य शुरू नही कर पाई है।


Body:इन बोर्ड पर चेतावनी न होने पर लोग खुले में धूम्रपान ओर नालियों में थूकते है जिसके चलते उन्हें जुर्माना तक भरना पड़ता है। खास कर पर्यटकों को नगर निगम की इस गलती का खामयाजा भुगतना पड़ता है। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि लोग खुले में धूम्रपान न करे या नालियों में न थूके उसके लिए साइन बोर्ड शहर भर में लगाए जा रहे है ताकि लोग सचेत रहे और यदि खुले में धूम्रपान या थूकते है तो उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है। उन्होंने कहा कि कई जगह बोर्ड खराब हो गए है और जल्द ही उन्हें ठीक कर उसपर चेतावनी लिखवाई जाएगी।


Conclusion:बता दे शहर में खुले में धूम्रपान करने पर 500 रुपए से 2 हजार तक का जुर्माना वसूला जाता है यही नही थूकने पर 200 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.