शिमलाः जयराम सरकार ने शुक्रवार को अपना तीसरा बजट पेश किया. प्रदेश सरकार के इस बजट की शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने सराहना की है. महापौर ने कहा कि इस बजट में जहा सभी वर्गों को राहत देने का सरकार ने प्रयास किया है. वहीं, शिमला नगर निगम को भी सौगात दी है. सरकार ने अपने बजट में शिमला और धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के लिए सौ करोड़ की फंडिंग का प्रावधान किया है.
सरकार से फंडिंग मिलने से शिमला शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति मिलेगी. शहर में अभी तक स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतरे है. निगम की ओर से 28 प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है और 31 मार्च से पहले इन कार्यों के टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत शहर में पार्किंग पार्क, पाथ बनाने के साथ अन्य कई कार्य किए जाने हैं.
वहीं, सरकार से फंडिंग मिलने से स्मार्ट सिटी के कार्य शुरू करने में आसानी होगी. सरकार द्वारा अपने बजट में स्मार्ट सिटी के लिए सौ करोड़ का प्रावधान करने पर नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है और कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी के लिए पहले भी 450 करोड़ का बजट दिया है. ऐसे में बजट में और फडिंग का प्रावधान करने से शिंमला शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को गति मिलेगी.
बता दे शिमला शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल होने को तीन साल के करीब का समय होने को है, लेकिन अभी तक कोई बड़ा कार्य शुरू नहीं हो पाया है. शहर में स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग, पार्क, लिफ्ट, एस्कलेटर के अलावा कई कार्य किए जाने हैं.
ये भी पढ़ेंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी