शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बस आये दिन हादसों का शिकार होती रहती है. जिससे यात्रियों को जान का खतरा बना रहता है. आज भी शिमला से ममलीग जा रही एचआरटीसी बस का ब्रेक फेल हो गया. जिससे बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. हालांकि, ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बस को सड़क किनारे पड़ी मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 3:45 बजे एचआरटीसी बस शिमला से ममलीग की ओर जा रही थी, तभी जाठियादेवी के पास अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया. वो तो गनमीत रही कि ड्राइवर ने किसी तरह बस को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया, जिससे लोगों की जान बच गई. हादसे के वक्त बस में करीब 60 सवारियां बैठी थी. इनमें ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के बच्चे थे. अगर बस मिट्टी के ढेर में न रूकती तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था.
इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. वहीं, इस घटना के बाद बस में सवार बच्चें डर गए और सभी बस से बाहर निकल गए. इसकी सूचना निगम प्रबंधन को भी दी गई. निगम प्रबंधन की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. इसके अलावा पुलिस की टीम ने भी मौके का मुआयना किया. निगम की टीम इसकी जांच कर रही है कि यह तकनीकी खराबी किस कारण से आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि सड़क के किनारे मिट्टी का ढेर न होता तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था.
बस सवार यात्री वीरेंद्र ने बताया कि वह अपने ड्यूटी से छुट्टी करके बस में घर जा रहे थे, तभी जाठियादेवी के पास बस अचानक मिट्टी के ढेर में जाकर जोर से रुक गई. जिससे सारी सावरी हैरान रह गई. यदि ड्राइवर ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो बस 50 फीट नीचे खाई में जा सकती थी, लेकिन बस चालक ने सूझबूझ से मिट्टी के देर में बस को टकरा दी, जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा टल गया. ड्राइवर ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया है, लेकिन डरने की बात नहीं है. ड्राइवर ने कहा कि बस सुरक्षित है और सभी सवारियां भी सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें: HRTC में किराया न देने पर कंडक्टर से विवाद, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति पर चाकू से हमला, आरोपी 3 दिन की रिमांड पर