ETV Bharat / state

शिमला में अग्निकांड: संजौली में दो मंजिला मकान जलकर राख, एक व्यक्ति आग में झुलसा, पीजीआई रेफर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:43 AM IST

Shimla Fire Incident: शिमला जिले के संजौली में अग्निकांड का मामला सामने आया है. मामले में संजौली के इंजन घर में एक दो मंजिला मकान में अचानक भयानक आग लग गई. देर रात लगी आग को फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. अग्निकांड में 1 व्यक्ति झुलस गया.

Shimla Fire Incident
शिमला में अग्निकांड
शिमला के संजौली में जला दो मंजिला मकान

शिमला: हिमाचल प्रदेश अग्निकांड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिमला जिले में भी विभिन्न जगहों पर आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें हजारों लाखों की संपत्ति चंद मिनटों में जलकर स्वाह हो जा रही है. ताजा मामला राजधानी के उपनगर संजौली के इंजन घर का है. यहां एक दो मंजिला मकान भीषण आग की भेंट चढ़ गया, जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है. आग में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया. वहीं, इस अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.

देर रात लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात करीब 11:50 बजे इंजन घर संजौली में एक दो मंजिला पुराने मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की पलभर में ही पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, भयंकर अग्निकांड को देखते हुए इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से रात करीब 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

12 परिवार बेघर हुए: हालांकि आग बुझाने के बावजूद आग दो बार फिर से भड़क गई. इसके बाद सुबह सवा चार बजे के आसपास आग पर पूरी तरह कंट्रोल पाया गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छह सिलेंडर को बाहर निकाला. आधी रात लगी इस आग में लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए और 12 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं.

घायल व्यक्ति PGI रेफर: वहीं. इस भयंकर अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान जाखू के रूप में हुई है. वहीं, आज सुबह आईजीएमसी में उपचाराधीन व्यकित को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस दो मंजिला मकान में 15 कमरे थे. जिसमें किराएदार रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

मौके पर नहीं आया प्रशासन: संजौली के इंजनघर में लगी आग की इस घटना के बाद दमकल व पुलिस कर्मियों के अलावा प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इंजनघर निवासी कुलदीप तंवर ने बताया कि बेघर हुए कुछ लोगों को स्थानीय लोग अपने घरों को ले गए और कुछ को गुरुद्वारा में ठहराया गया है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.

ये भी पढ़ें: मंडी के बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

शिमला के संजौली में जला दो मंजिला मकान

शिमला: हिमाचल प्रदेश अग्निकांड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शिमला जिले में भी विभिन्न जगहों पर आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें हजारों लाखों की संपत्ति चंद मिनटों में जलकर स्वाह हो जा रही है. ताजा मामला राजधानी के उपनगर संजौली के इंजन घर का है. यहां एक दो मंजिला मकान भीषण आग की भेंट चढ़ गया, जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है. आग में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया. वहीं, इस अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है.

देर रात लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात करीब 11:50 बजे इंजन घर संजौली में एक दो मंजिला पुराने मकान में सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की पलभर में ही पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, भयंकर अग्निकांड को देखते हुए इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए. अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से रात करीब 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

12 परिवार बेघर हुए: हालांकि आग बुझाने के बावजूद आग दो बार फिर से भड़क गई. इसके बाद सुबह सवा चार बजे के आसपास आग पर पूरी तरह कंट्रोल पाया गया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर छह सिलेंडर को बाहर निकाला. आधी रात लगी इस आग में लोग अपना सामान भी बाहर नहीं निकाल पाए और 12 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं.

घायल व्यक्ति PGI रेफर: वहीं. इस भयंकर अग्निकांड में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसे आगामी उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान जाखू के रूप में हुई है. वहीं, आज सुबह आईजीएमसी में उपचाराधीन व्यकित को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस दो मंजिला मकान में 15 कमरे थे. जिसमें किराएदार रहते थे, जिनका सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

मौके पर नहीं आया प्रशासन: संजौली के इंजनघर में लगी आग की इस घटना के बाद दमकल व पुलिस कर्मियों के अलावा प्रशासन की ओर से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. इंजनघर निवासी कुलदीप तंवर ने बताया कि बेघर हुए कुछ लोगों को स्थानीय लोग अपने घरों को ले गए और कुछ को गुरुद्वारा में ठहराया गया है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.

ये भी पढ़ें: मंडी के बालीचौकी के भनवास में 12 कमरों का मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.