ETV Bharat / state

शिमला अग्निकांड: रोहड़ू में जलकर राख हुआ 2 मंजिला मकान, लाखों का नुकसान - हिमाचल प्रदेश

शिमला जिले में अग्निकांड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन भयंकर अग्निकांड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में रोहड़ू में भयंकर अग्निकांड में एक 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया. (Shimla Fire Incident) (2 Storey House Burnt in Rohru)

Shimla Fire Incident
शिमला अग्निकांड
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 1:43 PM IST

रोहड़ू अग्निकांड में जला 2 मंजिला मकान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अग्निकांड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. शिमला जिले में अग्निकांड के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू का है. रोहड़ू में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर कर राख हो गया.

आधी रात को मकान में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू के खशधार पंचायत में अग्निकांड का मामला सामना आया है. खेड़ा गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. मकान खेड़ा गांव के चमन लाल का था. शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे अचानक मकान से धुंआ उठने लगा और देखेते ही देखते आग ने दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया.

Shimla Fire Incident
रोहड़ू में अग्निकांड

फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले जला मकान: मौके पर जैसे ही गांव वासियों ने मकान में लगी आग को देखा, सभी आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई और चमन लाल का 2 मंजिला मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया. हालांकि लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी अग्निकांड के बारे में सूचित किया गया. मगर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मकान पूरी तरह से जल गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Shimla Fire Incident
रोहड़ू में 2 मंजिला मकान जलकर राख

आग लगने के कारणों की हो रही जांच: अग्निकांड की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मकान में आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते महीने रोहड़ू के चिड़गांव में भीषण अग्निकांड में 2 मकान जलकर राख हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Shimla Fire News: रोहड़ू के चिड़गांव में भीषण आग, 2 मंजिला मकान जलकर राख

रोहड़ू अग्निकांड में जला 2 मंजिला मकान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अग्निकांड के मामले भी बढ़ने लगे हैं. शिमला जिले में अग्निकांड के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला शिमला जिले के रोहड़ू का है. रोहड़ू में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर कर राख हो गया.

आधी रात को मकान में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू के खशधार पंचायत में अग्निकांड का मामला सामना आया है. खेड़ा गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. मकान खेड़ा गांव के चमन लाल का था. शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे अचानक मकान से धुंआ उठने लगा और देखेते ही देखते आग ने दो मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया.

Shimla Fire Incident
रोहड़ू में अग्निकांड

फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले जला मकान: मौके पर जैसे ही गांव वासियों ने मकान में लगी आग को देखा, सभी आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती गई और चमन लाल का 2 मंजिला मकान राख के ढेर में तब्दील हो गया. हालांकि लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी अग्निकांड के बारे में सूचित किया गया. मगर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही मकान पूरी तरह से जल गया. गनीमत रही की इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

Shimla Fire Incident
रोहड़ू में 2 मंजिला मकान जलकर राख

आग लगने के कारणों की हो रही जांच: अग्निकांड की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की. उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा मकान में आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते महीने रोहड़ू के चिड़गांव में भीषण अग्निकांड में 2 मकान जलकर राख हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Shimla Fire News: रोहड़ू के चिड़गांव में भीषण आग, 2 मंजिला मकान जलकर राख

Last Updated : Nov 4, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.