ETV Bharat / state

टूरिस्ट सीजन के लिए पांच सेक्टर में बांटा गया शिमला, ड्रोन और सीसीटीवी से रहेगी पैनी नजर - Shimla Tourism

Shimla Tourist Season: शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ना शुरू हो गया है. टूरिस्ट सीजन के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Shimla divided into 5 sectors for tourist Season
टूरिस्ट सीजन के लिए पांच सेक्टर में बांटा गया शिमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Dec 17, 2023, 11:39 AM IST

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गुलजार होने लगा है. दरअसल,15 दिसंबर से शहर में टूरिज्म शुरू हो चुका है. 25 दिसंबर से शहर में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेने वाली है. हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी का ही रुख करते हैं. इसके लिए शिमला पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे.

पांच सेक्टर में बांटा गया है शहर: शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. संजीव गांधी ने बताया कि शहर में आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. फिलहाल शिमला शहर में चार हजार से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है. सर्दियों के दौरान बंद रहने वाले स्कूलों के ग्राउंड को भी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए भी शिमला पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र भेजा है.

ड्रोन और सीसीटीवी से रहेगी पैनी नजर: शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरा के जरिए हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, गाड़ियों को एंट्री पॉइंट पर ही उन्हें आईडेंटिफाई किया जाएगा. ऐसी गाड़ियों को भी पुलिस द्वारा आईडेंटिफाई किया जाएगा, जो शिमला कुफरी और नारकंडा जाना चाहते हैं. उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी करेगी.

शिमला पुलिस ने शहर के लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है. वहीं, हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है. जिला प्रशासन को सहयोग के लिए मशीनरी भी तैनात रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शिमला पुलिस ने अपने प्लान में मौसम पर भी नजर रखने की योजना तैयार की हुई है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट के नए मंत्री यादविंद्र गोमा ने संभाला कार्यभार, बोले- जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से गुलजार होने लगा है. दरअसल,15 दिसंबर से शहर में टूरिज्म शुरू हो चुका है. 25 दिसंबर से शहर में और भी ज्यादा पर्यटकों की आमद बढ़ेने वाली है. हर साल पर्यटक बड़ी संख्या में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी का ही रुख करते हैं. इसके लिए शिमला पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी के अनुसार, टूरिस्ट सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के 400 से ज्यादा अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे.

पांच सेक्टर में बांटा गया है शहर: शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि टूरिस्ट सीजन के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. शिमला शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए एक मास्टर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसकी निगरानी वरिष्ठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे. संजीव गांधी ने बताया कि शहर में आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. फिलहाल शिमला शहर में चार हजार से ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है. सर्दियों के दौरान बंद रहने वाले स्कूलों के ग्राउंड को भी पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए भी शिमला पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को पत्र भेजा है.

ड्रोन और सीसीटीवी से रहेगी पैनी नजर: शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरा के जरिए हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, गाड़ियों को एंट्री पॉइंट पर ही उन्हें आईडेंटिफाई किया जाएगा. ऐसी गाड़ियों को भी पुलिस द्वारा आईडेंटिफाई किया जाएगा, जो शिमला कुफरी और नारकंडा जाना चाहते हैं. उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा. साथ ही पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी करेगी.

शिमला पुलिस ने शहर के लोगों से सहयोग करने की भी अपील की है. वहीं, हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ बैठक की है. जिला प्रशासन को सहयोग के लिए मशीनरी भी तैनात रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा शिमला पुलिस ने अपने प्लान में मौसम पर भी नजर रखने की योजना तैयार की हुई है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट के नए मंत्री यादविंद्र गोमा ने संभाला कार्यभार, बोले- जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा

Last Updated : Dec 17, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.