शिमलाः कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में उपायुक्त आदित्य नेगी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है. उपायुक्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसुम्पटी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन लगाई गई है.
लोगों से वैक्सीन लगाने का किया आग्राह
डीसी आदित्य नेगी ने कोरोना वॉरियर्स से वैकेसीन लगवाने की अपील की है. साथ ही लोगों को इस संबंध में जागरुक करने का आग्राह किया है. वहीं, उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई है.
पहले चरण में 9 हजार कर्मियों का हुआ वैक्सीनेशन
उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 9 हजार 110 कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. जिसमें आयुष व प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है. कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो लोग झिझक रहे थे वो भी आगे आए हुए हैं.
दूसरे चरण में होमगार्ड और राजस्व कर्मियों को दी जा रही वैक्सीन
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में पुलिस व होमगार्ड, राजस्व, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज सहित शहरी विकास विभाग के कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है. दूसरे चरण में 10 हजार 9 सौ कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से तीन हजार सात सौ तीस लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. साथ ही कहा कि जिन लोगों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था, उन्हें दूसरा डोज लगाने की गतिविधियां भी अब शुरू हो जाएंगी.
उपमंडलाधिकारी और तहसीलदार ने भी लगवाया टीका
उपमंडलाधिकारी (शहरी) मनजीत शर्मा व तहसीलदार संजीव गुप्ता ने भी कोरोना रोधी टीका लगवाया है. इस मौके डॉ. पीयूष ने बताया कि इस टीकाकरण केंद्र में दोपहर तक 58 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका है .
ये भी पढ़ेंः- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती