शिमला: राजधानी में शनिवार को शिमला सचिवालय में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला रेलवे स्टेशन व भल्कू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सुबह के समय जब लोगों ने जब व्यक्ति के शव को देखा तो फौरन मामले की सूचना शिमला पुलिस को दी गई. शिमला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
सुंदरनगर निवासी की मौत: शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 47 वर्षीय मेहर सिंह के तौर पर हुई है. मेहर सिंह शिमला सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में कार्यरत था. वह शिमला में नाभा सरकारी आवास में अपने परिवार सहित रहता था. मेहर सिंह मूल रूप से मंडी जिले के सुंदरनगर का रहने वाला था. शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है.
हत्या या आत्महत्या! हालांकि ये मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या इस पर अभी संशय बना हुआ है. शिमला पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या का है, इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिमला सचिवालय में कार्यरत मेहर सिंह का शव आज सुबह शिमला रेलवे स्टेशन व भल्कू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया. शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं: Shimla Suicide Case: रोहड़ू में युवक ने किया सुसाइड, मानसिक तनाव बताई जा रही है वजह