ETV Bharat / state

शिमला-बिलासपुर NH 205 लैंडस्लाइड के कारण हुआ बंद, NH पर लम्बी कतारें नजर आई - टूटू से बनूटी तक जाम

टूटू के पास लैंडस्लाइड से एनएच 205 हआ बन्द, दोनों तरफ लगा लंबा जाम, लोग परेशान.

शिमला-बिलासपुर NH 205 लैड़सलाइड के कारण हुआ बंद
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 3:28 PM IST

शिमला: जिले के टूटू के पास से लैंडस्लाइड के कारण NH-205 शिमला-बिलासपुर बंद हो गया है. जानकारी को आनुसार टूटू से लेकर बनूटी तक लंबा जाम लगा हुआ है. वाहनों की आवाजाही एक तरफ चालू हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांगड़ा से मंडी की ओर आ रही बसें भी जाम में फंसी हुई हैं.

वीडियो.

बता दें कि सुबह के समय लोग दफ्तर और बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं, लेकिन जाम लगने के कारण वह देरी से ही दफ्तर पहुंचे, कई लोग पैदल ही टूटू से बालूगंज तक पहुंचे, हालांकि लोकनिर्माण विभाग मलबा हटाने में लगा हुआ है. वहीं टूटू से लेकर बनुटी तक वाहनों की लम्बी कातरें लगी हुई हैं.

शिमला: जिले के टूटू के पास से लैंडस्लाइड के कारण NH-205 शिमला-बिलासपुर बंद हो गया है. जानकारी को आनुसार टूटू से लेकर बनूटी तक लंबा जाम लगा हुआ है. वाहनों की आवाजाही एक तरफ चालू हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांगड़ा से मंडी की ओर आ रही बसें भी जाम में फंसी हुई हैं.

वीडियो.

बता दें कि सुबह के समय लोग दफ्तर और बच्चे स्कूलों के लिए निकलते हैं, लेकिन जाम लगने के कारण वह देरी से ही दफ्तर पहुंचे, कई लोग पैदल ही टूटू से बालूगंज तक पहुंचे, हालांकि लोकनिर्माण विभाग मलबा हटाने में लगा हुआ है. वहीं टूटू से लेकर बनुटी तक वाहनों की लम्बी कातरें लगी हुई हैं.

Intro:शिमला में टूटू के समीप लेडसलाइड से एनएच 205 शिमला बिलासपुर बन्द हो गया है। सुबह से टूटू से लेकर बनुटी तक लंबा जाम लगा हुआ है। हालांकि एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है लेकिन एक तरफ से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कांगड़ा मंडी से आ रही बसे भी जाम में फंसी हुई है।

Body:सुबह के समय लोग दफ्तर ओर बच्चे स्कूलों के लिए निकले हुए थे लेकिन जाम लगने से देरी से ही दफ्तर पहुचे। कई लोग पैदल ही टूटू से बालूगंज तक पहुचे। हालांकि लोकनिर्माण विभाग मलबे हटाने में लगे है ।टूटू से लेकर बनुटी तक वाहनों की कातरें लगी हुई है। Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.