ETV Bharat / state

बफर्बारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, शिमला को पांच सेक्टर में बांटा - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर को 5 सेक्टर में बांटा है. प्रत्येक सेक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन ने कहा कि बर्फबारी को लेकर आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और तैयारियों का जायजा लिया गया.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:30 PM IST

शिमला: सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर को 5 सेक्टर में बांटा है. प्रत्येक सेक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समय पर काम किया जा सके.

बर्फबारी से निपटने के लिए शुक्रवार को बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. उन्होंने बर्फबारी के दौरान सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा बर्फबारी में फंसे लोगों को बचाने के लिए 4x4 गाड़ियों का इंतजाम करने, बर्फ वाले क्षेत्र में होटल या अन्य स्थानों की पहचान करने और बर्फ में फंसे लोगों को बचाने के लिए उपमंडल स्तर पर बचाव दल का गठन करने के एसडीएम को निर्देश दिए. अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि बर्फबारी को लेकर आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और तैयारियों का जायजा लिया गया.

इस दौरान जन जीवन सामान्य बनाए रखने के लिए विभिन्न विभाग अपने-अपने नियंत्रण केंद्र स्थापित करने और आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्षों व नोडल अधिकारियों की सूचना व जानकारी तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवानी होगी.

अपूर्व देवगन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जिला में विभिन्न रास्तों को बर्फबारी के दौरान तुरंत साफ करने के लिए आपसी तालमेल स्थापित कर काम किया जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन उपकरणों, श्रमिकों और अन्य आवश्यक सूचनाओं को अपडेट कर एक हफ्ते में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूची सौंपना सुनिश्चित करें.

अपूर्व देवगन ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से बर्फबारी के दौरान पर्यटकों के लिए क्या करें और क्या न करें इसके पैम्फ्लेट में बाटें जाएंगे. साथ ही बीएसएनएल, जीओ और एयरटेल से अपने बर्फ वाले क्षेत्र के टावर में पर्याप्त तेल का भंडारण करने के निर्देश दिए.

अस्पताल की सड़कों को किया जाएगा साफ
बर्फबारी के दौरान अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश बैठक में दिए गए है. इन क्षेत्रों में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मशीनरी व पर्याप्त रेत और बजरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. लोक निर्माण विभाग और नगर निगम प्राथमिक क्षेत्रों की सड़कों को जल्द करना सुनिश्चित करें, जिससे विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रखा जा सके और किसी प्रकार की सेवाएं बाधित न हो.

खतरनाक पेड़ो को हटाने के निर्देश
बिजली की सप्लाई को लगातार बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर काम करें. बर्फबारी के दौरान पेड़ों के गिरने से बिजली की सप्लाई ठप होने की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिमला नगर के साथ-साथ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण कर कमजोर पेड़ों के गिरने की पहचान करने को कहा गया है.

वन विभाग को जिला के अन्य क्षेत्रों में भी अधिकारियों को इस संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए है. बर्फबारी व कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता के साथ विभिन्न सैक्टरों में एंबुलेंस की उपलब्धता और स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करें, जिससे कोविड-19 के साथ-साथ अन्य बीमारियों के रोगियों को भी तुरंत इलाज सुविधा प्रदान की जा सके.

ऊपरी क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति सुनिचित करने के निर्देश
बर्फबारी के दौरान बर्फ वाले अधिकतर क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए. आगामी 15 दिसंबर तक जिला के सभी बर्फ बाहुल्य क्षेत्रोें में मार्च, 2021 तक की आवश्यक वस्तुएं और अन्य आपूर्ति करने को कहा गया है. अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान किसी प्रकार की काला बाजारी न हो और रेट की बढ़ोतरी पर नियंत्रण रखने के लिए अधिकारी निरंतर निगरानी व जांच का काम करते रहें. बर्फबारी के दौरान एलपीजी या अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए वैकल्पिक रास्तों से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

शिमला: सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए शिमला नगर को 5 सेक्टर में बांटा है. प्रत्येक सेक्टर में हर विभाग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान समय पर काम किया जा सके.

बर्फबारी से निपटने के लिए शुक्रवार को बचत भवन में अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. उन्होंने बर्फबारी के दौरान सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके अलावा बर्फबारी में फंसे लोगों को बचाने के लिए 4x4 गाड़ियों का इंतजाम करने, बर्फ वाले क्षेत्र में होटल या अन्य स्थानों की पहचान करने और बर्फ में फंसे लोगों को बचाने के लिए उपमंडल स्तर पर बचाव दल का गठन करने के एसडीएम को निर्देश दिए. अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि बर्फबारी को लेकर आज सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और तैयारियों का जायजा लिया गया.

इस दौरान जन जीवन सामान्य बनाए रखने के लिए विभिन्न विभाग अपने-अपने नियंत्रण केंद्र स्थापित करने और आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्षों व नोडल अधिकारियों की सूचना व जानकारी तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करवानी होगी.

अपूर्व देवगन ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जिला में विभिन्न रास्तों को बर्फबारी के दौरान तुरंत साफ करने के लिए आपसी तालमेल स्थापित कर काम किया जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अधीन उपकरणों, श्रमिकों और अन्य आवश्यक सूचनाओं को अपडेट कर एक हफ्ते में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूची सौंपना सुनिश्चित करें.

अपूर्व देवगन ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से बर्फबारी के दौरान पर्यटकों के लिए क्या करें और क्या न करें इसके पैम्फ्लेट में बाटें जाएंगे. साथ ही बीएसएनएल, जीओ और एयरटेल से अपने बर्फ वाले क्षेत्र के टावर में पर्याप्त तेल का भंडारण करने के निर्देश दिए.

अस्पताल की सड़कों को किया जाएगा साफ
बर्फबारी के दौरान अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश बैठक में दिए गए है. इन क्षेत्रों में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मशीनरी व पर्याप्त रेत और बजरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. लोक निर्माण विभाग और नगर निगम प्राथमिक क्षेत्रों की सड़कों को जल्द करना सुनिश्चित करें, जिससे विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रखा जा सके और किसी प्रकार की सेवाएं बाधित न हो.

खतरनाक पेड़ो को हटाने के निर्देश
बिजली की सप्लाई को लगातार बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर काम करें. बर्फबारी के दौरान पेड़ों के गिरने से बिजली की सप्लाई ठप होने की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिमला नगर के साथ-साथ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण कर कमजोर पेड़ों के गिरने की पहचान करने को कहा गया है.

वन विभाग को जिला के अन्य क्षेत्रों में भी अधिकारियों को इस संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए है. बर्फबारी व कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता के साथ विभिन्न सैक्टरों में एंबुलेंस की उपलब्धता और स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करें, जिससे कोविड-19 के साथ-साथ अन्य बीमारियों के रोगियों को भी तुरंत इलाज सुविधा प्रदान की जा सके.

ऊपरी क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति सुनिचित करने के निर्देश
बर्फबारी के दौरान बर्फ वाले अधिकतर क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए. आगामी 15 दिसंबर तक जिला के सभी बर्फ बाहुल्य क्षेत्रोें में मार्च, 2021 तक की आवश्यक वस्तुएं और अन्य आपूर्ति करने को कहा गया है. अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दौरान किसी प्रकार की काला बाजारी न हो और रेट की बढ़ोतरी पर नियंत्रण रखने के लिए अधिकारी निरंतर निगरानी व जांच का काम करते रहें. बर्फबारी के दौरान एलपीजी या अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए वैकल्पिक रास्तों से आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.