शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं शिमला जिला प्रशासन ने भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है. डीसी अमित कश्यप ने पर्यटकों को बारिश के मौसम में संभल कर वाहन चलाने का आग्रह किया है. साथ ही सभी एसडीएम को सड़कें बंद होने पर जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि ऊपरी शिमला में सेब सीजन के कारण हर रोज मंडी में गाड़ियां आ रही है. ऐसे में दो दिन हो रही भारी बारिश से सड़कों के बंद होने से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है.
डीसी शिमला ने कहा है कि बारिश के कारण सड़कें बंद होने की स्तिथि में तुरंत बहाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं. पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को वाहन सड़क के किनारे न चलाने की हिदायत दी है.
अमित कश्यप ने कहा कि बारिश के दौरान सड़क धंसने की आशंका ज्यादा रहती है. इससे ऊपर से पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: फिर धंसने लगा शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान, गेयटी थिएटर के सामने भी आई दरारें