किन्नौर: आजाद भारत के पहले मतादाता श्याम सरन नेगी ने कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को घरों से बेवजह न निकलने की अपील की है.
ईटीवी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी उम्र103 साल 3 महीने हो चुकी है, लेकिन पहले इस तरह की महामारी नहीं देखी, जिससे देश को लॉकडाउन करने की नौबत आ जाए. उन्होंने कहा कि वह रोजान इस खतरनाक वायरस के बारे में टीवी और रेडियो पर सुन रहे हैं.
लॉकडाउन होने से देश की अर्थव्यवस्था बूरी तरह से लड़खड़ा गई है. पूरे विश्व में फैली इस बीमारी का अभी तक कोई पक्का इलाज नहीं है. श्याम सरन नेगी ने बताया कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है वो पूरी तरह से इसका पालन कर रहे हैं.
आजाद भारत के पहले मतादाता ने इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की है. वहीं, लोगों को एहतियात बरतने की सलाह भी दी. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि ऐसी घड़ी में लोग आपस में दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह का नियम न तोड़ें.