शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल की दो सीटों पर टिकट बदलने के पूरे आसार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता कांगड़ा के सांसद शांता कुमार का टिकट इस बार कट सकता है. इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप भी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.
प्रदेश की 4 सीटों में से केवल हमीरपुर में ही टिकट न बदलने की उम्मीद है. यहां से अनुराग ही प्रत्याशी होंगे. वहीं शुक्रवार शाम तक टिकट वितरण हो जाएगा. फिलहाल कांगड़ा से शांता के करीबी नेता को ही आगे किया जाएगा.
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को नाम हो सकता है. वहीं दूलो राम का नाम भी चर्चा में है. शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप भी टिकट की बाजी मार सकते हैं. शांता कुमार ने भी अंदरखाते हाइकमान से कह दिया है कि उनके करीबी को टिकट मिलना चाहिए.
उधर, शिमला से टिकट की जंग में कोई नया चेहरा ही बाजी मारेगा. अब देखना है कि वो नाम पच्छाद के विधायक सुरेश होंगे या फिर कोई महिला प्रत्याशी.