ETV Bharat / state

कांगड़ा से बदल जायेगा शांता का टिकट, शिमला से भी बदलाव, आज हो सकता है एलान!

कांगड़ा से बदल जायेगा शांता का टिकट, शिमला से भी बदलाव, आज हो सकता है एलान!

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 1:09 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल की दो सीटों पर टिकट बदलने के पूरे आसार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता कांगड़ा के सांसद शांता कुमार का टिकट इस बार कट सकता है. इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप भी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.

design photo
डिजाइन फोटो

प्रदेश की 4 सीटों में से केवल हमीरपुर में ही टिकट न बदलने की उम्मीद है. यहां से अनुराग ही प्रत्याशी होंगे. वहीं शुक्रवार शाम तक टिकट वितरण हो जाएगा. फिलहाल कांगड़ा से शांता के करीबी नेता को ही आगे किया जाएगा.

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को नाम हो सकता है. वहीं दूलो राम का नाम भी चर्चा में है. शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप भी टिकट की बाजी मार सकते हैं. शांता कुमार ने भी अंदरखाते हाइकमान से कह दिया है कि उनके करीबी को टिकट मिलना चाहिए.

उधर, शिमला से टिकट की जंग में कोई नया चेहरा ही बाजी मारेगा. अब देखना है कि वो नाम पच्छाद के विधायक सुरेश होंगे या फिर कोई महिला प्रत्याशी.

शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल की दो सीटों पर टिकट बदलने के पूरे आसार हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता कांगड़ा के सांसद शांता कुमार का टिकट इस बार कट सकता है. इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप भी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं.

design photo
डिजाइन फोटो

प्रदेश की 4 सीटों में से केवल हमीरपुर में ही टिकट न बदलने की उम्मीद है. यहां से अनुराग ही प्रत्याशी होंगे. वहीं शुक्रवार शाम तक टिकट वितरण हो जाएगा. फिलहाल कांगड़ा से शांता के करीबी नेता को ही आगे किया जाएगा.

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से किशन कपूर को नाम हो सकता है. वहीं दूलो राम का नाम भी चर्चा में है. शिमला संसदीय क्षेत्र से सुरेश कश्यप भी टिकट की बाजी मार सकते हैं. शांता कुमार ने भी अंदरखाते हाइकमान से कह दिया है कि उनके करीबी को टिकट मिलना चाहिए.

उधर, शिमला से टिकट की जंग में कोई नया चेहरा ही बाजी मारेगा. अब देखना है कि वो नाम पच्छाद के विधायक सुरेश होंगे या फिर कोई महिला प्रत्याशी.

कांगड़ा से बदल जायेगा शान्ता का टिकट, शिमला से भी बदलाव, आज हो सकता है एलान
शिमला। लोकसभा चुनाव में हिमाचल की दो सीटों पर टिकट बदलने के पूरे आसार हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता इर कांगड़ा के सांसद शान्ता कुमार का टिकट इस बार कट सकता है। इसी तरह शिमला सीट से वीरेंद्र कश्यप भी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। प्रदेश की चार सीटों में से केवल हमीरपुर में ही टिकट न बदलने की उम्मीद हूं। यहां से अनुराग ही प्रत्याशी होंगे। आज देर शाम टिकट वितरण हो जाएगा। फिलहाल कांगड़ा से शान्ता के करीबी नेता को ही आगे किया जाएगा। किशन कपूर वो नाम हो सकता है। दूलो राम का नाम भी चर्चा में है। शिमला से सुरेश कश्यप भी टिकट की बाजी मार सकते हैं। शान्ता कुमार ने भी अंदरखाते हाइकमान से कह दिया है कि उनके करीबी को टिकट मिलना चाहिए। उधर, शिमला से टिकट की जंग में कोई नया चेहरा ही बाजी मारेगा। देखना है कि वो नाम पच्छआद के विधायक सुरेश होंगे या फिर कोई महिला प्रत्याशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.