शिमला: रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. 8 जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी.
बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.
बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.