ETV Bharat / state

शिमला में बर्फबारी पर देव आस्था भारी...किन्नौर में मौज मस्ती जिंदगी पर भारी

शिमला: रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. 8 जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी.

shand yagya in rohru khantu maharaj temple
शिमला में शांद यज्ञ किन्नौर में गिरा ग्लेशियर.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 1:15 PM IST

शिमला: रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. 8 जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी.

बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

शिमला: रोहड़ू में स्थित रानोल गांव में बने खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ का आयोजन किया गया. 8 जनवरी को 29 साल बाद खंटू महाराज के मंदिर में शांद यज्ञ किया गया था. बर्फबारी के बीच भी खंटू महाराज के मंदिर लोगों से भर गया. संघेड़ा रस्म यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. मंदिर कमेटी की ओर से ही लोगों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई थी.

बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने से किन्नौर में ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है. सीजन में अब तक चार बार ग्लेशियर आया है, जिसमें टिंकू नाले में तीन बार व जंगी नाले में एक बार ग्लेशियर गिरा है.

वीडियो रिपोर्ट.

बुधवार को टिंकू नाले में तीन बार लगातार ग्लेशियर आया, जिस कारण एनएच पांच पूरी तरह से बंद हो गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों पर्यटक व अन्य लोग फंस गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सहायक उपायुक्त किन्नौर ने कहा की ग्लेशियर की वजह से मुरंग थाना के पुलिस कर्मियों ने पर्यटकों को आगे जाने से रोका था, लेकिन पर्यटक बिना किसी डर के आगे जाकर वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं, लोगों से ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की गई है.

Intro:Body:

SDFAAA


Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.