शिमला: देश के साथ-साथ हिमाचल में भी 16 जनवरी से कोविड के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा. राजधानी शिमला में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी में वैक्सीन का डोज मरीजों को दिया जाएगा. पहले चरण के वैक्सीनेशन के लिए शिमला जिले में आईजीएमसी को भी चिन्हित किया गया है.
16 जनवरी को हो रहे वैक्सीनेशन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव मॉनिटर करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक आईजीएमसी में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.
यह टीकाकरण ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. गौर रहे कि इसके लिए पहले आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी हो चुका है, जिसमें 20 लोगों पर ड्राई रन यानी एक तरह की मॉक ड्रिल की गई थी. वहीं, अब कोरोना वैक्सीन भी अस्पताल में बने प्री-फैबरिकेटिड स्ट्रक्चर में ही होगी.
पहले चरण की वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई जानी है, जिसके लिए लिस्ट दो से तीन दिनों में तैयार की जाएगी. लिस्ट में कितने इंजैक्शन लगाए जाएंगे यह सब डाटा तैयार किया जाएगा.
शिमला में कोरोना वैक्सीन के लिए 7 स्थान चयनित
जिला शिमला में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए 7 जगह को चिन्हित किया गया है. जिसमें आईजीएमसी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, सीएच ठियोग, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, सीएच रोहड़ू, सीएचसी कोटखाई और तेंजिन अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी.
एयर ट्रांसपोर्टेशन से शिमला पहुंचेगी वैक्सीन
शिमला में आने वाली वैक्सीन एयर ट्रांसपोर्टेशन द्वारा शिमला पहुंचेगी. गौर रहे कि प्रदेश को 93 हजार इंजेक्शन उपलब्ध करवाई जाएंगी. वैक्सीन का पूरा प्रसारण आईजीएमसी से लाइव चलेगा.
एक दिन में लगाई जा सकती हैं 4 से 5 हजार वैक्सीन
गौर रहे कि चार से पांच हजार वैक्सीन एक दिन में लगाई जा सकती है. इस प्रक्रिया को 10 दिनों तक चलाया जाएगा. गौर रहे कि इसमें एक व्यक्ति पर दो बार टीकाकरण किया जाना है. जिसमें वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीकाकरण होगा.
इस दौरान व्यक्ति को खुद को संक्रमण से बचाए रखना होगा, तभी यह वैक्सीन काम करेगी. इस वैक्सीन का असर 14 दिनों में दिखाई देगा. हाल ही में वैक्सीन आने से पहले ही शिमला में जगह-जगह मॉकड्रिल हो चुकी है, जिसमें आईजीएमसी, डीडीयू अस्पताल, केएनएच अस्पताल, डेंटल कॉलेज व अन्य जगहों पर ट्रायल लिया गया था.
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि जिला में 7 जगहों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसमें आईजीएमसी अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, सीएच ठियोग, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, सीएच रोहड़ू, सीएचसी कोटखाई और तेंजिन को चयनित किया गया है.
आईजीएमसी एमएस डॉक्टर जनकराज ने बताया कि आईजीएमसी से 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. जिसका प्रसारण लाइव होगा, इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है. यह प्री-फैबरिकेटिड स्ट्रक्चर में ही किया जाना है. इसमें फ्रंट वॉरियर को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए डाटा दो से तीन दिनों मे उपलब्ध हो जाएगा.