शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है. पूरे सत्र के दौरान पुलिस और होमगार्ड के करीब 450 जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे. विधानसभा परिसर में बायोमेट्रिक मशीनों से चेकिंग होने के बाद ही अंदर प्रवेश किया जा सकता है.
बता दें कि बजट सत्र के दौरान सिर्फ ई-प्रवेश पत्र से ही एंट्री मिलेगी. ई-प्रवेश पत्र की जांच मुख्य द्वारों पर स्थापित पुलिस के जांच केंद्र में होगी और फिर क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो युक्त ई-प्रवेशपत्र को लैपटॉप के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा. कंप्यूटरीकृत जांच केंद्रों पर हर व्यक्ति का डाटाबेस बनेगा. जिसे पुलिस, नियंत्रण कक्ष से मॉनिटर करेगी. बजट सत्र के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस ने शहर के ट्रैफिक प्लान में कुछ बदलाव किए हैं.
बजट सत्र के दौरान सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक बालूगंज से कनेडी हाऊस तक आम गाड़ियों को आने की इजाजत नहीं होगी. जिन लोगों के घर इस सड़क के आसपास है, उन्हें गाड़ियों में आने जाने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सत्र के दौरान विधानसभा आने वाले लोगों को पहले कार्ड दिखाना होगा तभी उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में आपातकालीन गाड़ियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. वह सामान्य रूप से इस सड़क से होकर आ जा सकती है. विधानसभा सत्र तक यह बदलाव किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
जरूरी दिशा-निर्देश
विधानसभा देखने आना है तो शहर में बनी पार्किंग में ही वाहन पार्क करें. पुलिस ने कहा है कि सड़क के किनारे गाडियां खड़ी न करें. पुलिन के लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी धरना प्रदर्शन के लिए पहले से नियमानुसार अनुमति लें और अनुमतिपत्र में दी गई शर्तों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर आग का 'गोला' बनी स्कॉर्पियो गाड़ी, चालक ने खिड़की का शीशा तोड़कर बचाई जान