ETV Bharat / state

हिमाचल पहुंची कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप, मिले 87,500 डोज

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है. बीते 14 जनवरी को शिमला में 93,000 वैक्सीन आने के बाद आज गुरुवार शाम कोवैक्सीन की 87,500 डोज और आई है. अब और 90 हजार फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है.

Corona vaccine himachal
कोरोना वैक्सीन हिमाचल
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. बीते 14 जनवरी को शिमला में 93,000 वैक्सीन आने के बाद आज गुरुवार शाम को वैक्सीन की 87,500 डोज और आई है. अब और 90 हजार फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है.

जिला शिमला में अब तक 5808 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 21 लोगों को मामूली शिकायत पेश आई. गौरतलब है कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का शुभारंभ किया जा चुका है. आईजीएमसी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया था.

कल जिला में 8 जगह लगाई जाएंगी वैक्सीन

जिला में शुक्रवार को 8 जगह वैक्सीन लगाई जाएंगी. जिसमें आईजीएमसी में 200 वैक्सीन लगेंगी, तो वही अन्य जगह सौ-सौ वैक्सीन लगाई जानी है. इस दौरान डीडीयू शिमला, आईजीएमसी, रामपुर के खनेरी अस्पताल, सीएचसी मशोबरा, तेजिंन अस्पताल, डेंटल कॉलेज और सीएच रोहड़ू में वैक्सीन लगेंगी. जानकारी अनुसार तेंजिन अस्पताल में 50 कर्मियों पर टीकाकरण होगा.

गौर रहे कि पहले किए गए कोरोना टीकाकरण में सभी कर्मचारी टीकाकरण के लिए उपस्थित नहीं हो पाए. जिसकी वजह कर्मियों को मैसेज का न आना या साइट का न चलना और अन्य कई कारण बताए जा रहे हैं. ऐसे में अब शुक्रवार को भी जिला में आठ जगहों को वैक्सीन के लिए चिन्हित किया गया है.

पढ़ें: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 24 घंटे में होगा पासपोर्ट पुलिस सत्यापन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. बीते 14 जनवरी को शिमला में 93,000 वैक्सीन आने के बाद आज गुरुवार शाम को वैक्सीन की 87,500 डोज और आई है. अब और 90 हजार फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लगाने की तैयारी की जा रही है.

जिला शिमला में अब तक 5808 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें 21 लोगों को मामूली शिकायत पेश आई. गौरतलब है कि 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीन लगाने का शुभारंभ किया जा चुका है. आईजीएमसी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया था.

कल जिला में 8 जगह लगाई जाएंगी वैक्सीन

जिला में शुक्रवार को 8 जगह वैक्सीन लगाई जाएंगी. जिसमें आईजीएमसी में 200 वैक्सीन लगेंगी, तो वही अन्य जगह सौ-सौ वैक्सीन लगाई जानी है. इस दौरान डीडीयू शिमला, आईजीएमसी, रामपुर के खनेरी अस्पताल, सीएचसी मशोबरा, तेजिंन अस्पताल, डेंटल कॉलेज और सीएच रोहड़ू में वैक्सीन लगेंगी. जानकारी अनुसार तेंजिन अस्पताल में 50 कर्मियों पर टीकाकरण होगा.

गौर रहे कि पहले किए गए कोरोना टीकाकरण में सभी कर्मचारी टीकाकरण के लिए उपस्थित नहीं हो पाए. जिसकी वजह कर्मियों को मैसेज का न आना या साइट का न चलना और अन्य कई कारण बताए जा रहे हैं. ऐसे में अब शुक्रवार को भी जिला में आठ जगहों को वैक्सीन के लिए चिन्हित किया गया है.

पढ़ें: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर, 24 घंटे में होगा पासपोर्ट पुलिस सत्यापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.