ETV Bharat / state

किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन, 2 जवान शहीद, 4 अभी भी लापता - search operation continue in kinnaur

किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में बर्फ के नीचे दबे चार जवानों का 13 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. मौसम के साफ होते ही सोमवार को फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, कई स्थानों पर बर्फ की परत काफी मोटी है. इससे ग्लेशियर में दबे जवानों का पता नहीं चल रहा है.

किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 12:08 PM IST

शिमला: किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में बर्फ के नीचे दबे चार जवानों का 13 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. मौसम के साफ होते ही सोमवार को फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, कई स्थानों पर बर्फ की परत काफी मोटी है. इससे ग्लेशियर में दबे जवानों का पता नहीं चल रहा है.

गौरतलब है कि घटनास्थल पर कई प्रकार के सुराग लगातार ग्लेशियर की चपेट में आए जवानों की खोज में मिले हैं, जिससे जवानों के मिलने की मिलने की आशाएं बढ़ गई हैं. वहीं,घटना के बाद से ही आर्मी, आईटीबीपी और ग्रेफ की विशेष टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

search operation continue in kinnaur
किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन

इस दौरान आधुनिक मशीनरीज के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद भी ली जा रही है. विशेष टीमों की मदद से किेए जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान मौसम भी कई बार करवट बदल चुका है.इसके बावजूद जवानों की तलाश जारी है.

undefined

बता दें कि पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे. जिनमें से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था और एक का शव बीते रविवार बरामद हुआ था. अब फिलहाल उन चार जवानों की तलाश जारी है.

जिनमें इलेक्ट्रॉनिक राडार डिटेक्टर, मैटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है. बर्फ को करीब 5 से 6 फीट गहरा खोद कर लंबी पट्टी बनाई जा रही है, ताकि इसमें खोजी कुत्ते के अलावा इलैक्ट्रॉनिक रडार के जरिए जवानों को तलाशा जा सके.

search operation continue in kinnaur
किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन

गौर रहे कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जवानों के परिजन सवाल उठा चुके हैं. वहीं, जयराम ठाकुर का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण सर्च ऑपरेशन में देरी आई थी, लेकिन मौसम साफ होते ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है.

undefined

शिमला: किन्नौर के नमज्ञा डोगरी में बर्फ के नीचे दबे चार जवानों का 13 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. मौसम के साफ होते ही सोमवार को फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, कई स्थानों पर बर्फ की परत काफी मोटी है. इससे ग्लेशियर में दबे जवानों का पता नहीं चल रहा है.

गौरतलब है कि घटनास्थल पर कई प्रकार के सुराग लगातार ग्लेशियर की चपेट में आए जवानों की खोज में मिले हैं, जिससे जवानों के मिलने की मिलने की आशाएं बढ़ गई हैं. वहीं,घटना के बाद से ही आर्मी, आईटीबीपी और ग्रेफ की विशेष टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

search operation continue in kinnaur
किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन

इस दौरान आधुनिक मशीनरीज के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद भी ली जा रही है. विशेष टीमों की मदद से किेए जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान मौसम भी कई बार करवट बदल चुका है.इसके बावजूद जवानों की तलाश जारी है.

undefined

बता दें कि पुह उपमंडल के नमज्ञा डोगरी नामक स्थान पर बुधवार 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आए थे. जिनमें से एक जवान को तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया था और एक का शव बीते रविवार बरामद हुआ था. अब फिलहाल उन चार जवानों की तलाश जारी है.

जिनमें इलेक्ट्रॉनिक राडार डिटेक्टर, मैटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है. बर्फ को करीब 5 से 6 फीट गहरा खोद कर लंबी पट्टी बनाई जा रही है, ताकि इसमें खोजी कुत्ते के अलावा इलैक्ट्रॉनिक रडार के जरिए जवानों को तलाशा जा सके.

search operation continue in kinnaur
किन्नौर में सर्च ऑपरेशन का 13वां दिन

गौर रहे कि रेस्क्यू ऑपरेशन में हो रही देरी को लेकर जवानों के परिजन सवाल उठा चुके हैं. वहीं, जयराम ठाकुर का कहना है कि मौसम खराब होने के कारण सर्च ऑपरेशन में देरी आई थी, लेकिन मौसम साफ होते ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है.

undefined
13वें दिन भी सर्च आपरेशन शुरू, अभी तक 4 जवानों का नही लगा सुराग, 2 जवान शहीद
रामपुर बुशहर, 4 मार्च मीनाक्षी 
किन्नौर जिला के पुह में नामज्ञा डोगरी नामक स्थान पर ग्लेशियर की चपेट में आये 4 जवानों की तलाश आज भी सुबह से ही शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ग्लेशियर की चपेट में आए 4 जवानों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन सुबह से ही शुरू कर दिया गया है।  12 दिन बीत जाने के बाद भी 4 जवानों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। 
बता दें कि 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में 6 जवान आ गए थे जिन में से दो जवान शहीद हो चुके जबकी 4 जवानों का अभी तक कोंई सुराग नहीं लग पाया है। जिनकी तलाश आज भी सुबह से ही शुरू हो गई है।  सेना द्वारा डीआरडीओ की मदद से भी की जा रही है। जिसमें  डीआरडीओ (रक्षा अनुसांधान एवं विकास संगठन ) के सांइटिस्टो का एक विशेष दल घटना स्थल पर पहुंचा है। इस दौरान दल के साथ और एक खोजी कुते को भी शामिल किया गया है। दल ने मौके पर पहुचकर  आधुनिक उपकरणों सहित डॉग स्क्वायर्ड की मदद से जवानों की तलाश शुरू कर की। बतादें कि  घटना के बाद से ही आर्मी , आईटीबीपी , ग्रेफ की विशेष टीमो द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। इस दौरान आधुनिक मशीनरीज के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की भी मदद भी ली जा रही है। विशेष टीमो की मदद से की जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान कई बार मौसम भी कई बार रुकावट ले चुका है इसके  बाबजूद इस के सर्च ऑपरेशन जारी है।  बता दे कि इस घटना को हुए आज 12 दिन बीत गए है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.