शिमला: देश में लगातर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब लोगों में इस वायरस को लेकर जो डर है वह भी बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में लोगों के इस डर को कम कर उन्हें इस वायरस के बारे में बताने और इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताने के लिए स्टूडेंट्स फॉर डेवेलपमेंट ने शिमला शहर में पर्चा वितरण किया.
बता दें कि इन पर्चों के माध्यम से उन्होंने आम लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया. उन्होंने किस तरह से इस जानलेवा वायरस से बचा जा सकता है इसकी जानकारी पर्चे में छपवा कर लोगों में बांटी गई.
मुंह पर मास्क लगा कर और हाथों में ग्लब्ज पहनकर छात्रों ने शिमला के मालरोड और रिज सहित अन्य जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी यह पर्चे बांटे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि वह इन पर्चों में कोरोना से बचाव के लिए जो जानकारी दी गई है उसे अपनाएं और अपना बचाव करें. विकासार्थ विद्यार्थी के सभी कार्यकर्ताओं ने यह पर्चे बांटने में सहयोग किया ओर प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए यह पहल की.
विकासार्थ विद्यार्थी के जिला प्रमुख सूरज जमाल्टा ने कहा कि यह वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि किसी वस्तु से या जीव से फैलता है. ऐसे में हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है आवश्यकता है तो कुछ एक बातों का ध्यान रखकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की.
सूरज जमाल्टा ने कहा कि यही वजह भी है कि क्या-क्या एहतियात कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाई जानी चाहिए. इसके बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. इसी उद्देश्य से यह पर्चा वितरण किया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों को बार-बार अपने हाथ धोने, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ना जाने, खांसी करते और छींकते समय मुंह को टिशू से कवर करने, अपने गले को नम रखने, किसी से हाथ ना मिलाने के साथ ही अन्य तरह के तरीकों के बारे में बताया जा रहा है.
सूरज जमाल्टा ने कहा कि यह अभियान चार दिन तक शहर में चलेगा. जिसके तहत बुधवार को लक्कड़ बाजार और पुराने बस स्टैंड पर पर्चा वितरण किया जाएगा. 19 मार्च को आईएसबीटी और कोटि में पर्चा वितरण किया जाना है और 20 मार्च को संजौली बाजार में पर्चा वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते बैजनाथ में मंदिरों के कपाट बंद, तीन पहर आरती रहेगी जारी