ETV Bharat / state

Scrub Typhus Himachal: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस की दस्तक, IGMC में आए 13 मामले - Scrub Typhus in Hindi

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए हैं. बरसात का मौसम आते ही स्क्रब टाइफस फैलने लगता है. पढ़ें पूरी खबर... (scrub typhus in himachal pradesh).

scrub typhus in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस की दस्तक
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 13 मरीज स्क्रब टाइफस के भर्ती हुए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी को आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई भी मरीज बुखार का सामने आए और उसके शरीर पर लाल दाने हों तो तुरंत उसका स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके.

पिछले साल भी 10 से अधिक मरीजों की स्क्रब टाइफस के चलते मौत हुई थी. हालांकि, जो भी मरीज आईजीएमसी में आए हैं, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं. फिलहाल प्रशासन स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट पर आ गया है. आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. सीता नेगी का कहना है कि स्क्रब टाइफस को लेकर हम सावधानी बरत रहे हैं. बुखार तेज आने पर अस्पताल आने वाले मरीजों के स्क्रब टाइफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी इस बीमारी को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है. गौर रहे कि बरसात के दिनों में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टाइफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता है. ऐसे में समय पर अगर इलाज ना करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है.

आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड तैयार: स्क्रब टाइफस के मामले आने से आईजीएमसी प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने स्क्रब टाइफस पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है, जिसमें पीड़ित मरीजों का उपचार हो रहा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि स्क्रब टाइफस फिलहाल काबू में है, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे फैलता है स्क्रब टाइफस: स्क्रब टाइफस पिस्सू के काटने से फैलता है. इस बीमारी को फैलने में दो से तीन सप्ताह का समय भी लग सकता हैं. झाड़ियों, खेतों, कच्चे रास्तों, कैंपिंग, जंगलों या चूहों वाले स्थानों से होकर गुजरने वाले लोग अधिकतर इस रोग की चपेट में आते हैं. झाड़ियों में रहने वाले यह पिस्सू व्यक्ति को काट लेते हैं. इसके बाद संबंधित व्यक्ति के शरीर पर लाल निशान पड़ता है और चमड़ी उखड़ने के बाद निशान काले रंग का होने लगता है. स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में घास काट रही महिला को लगा करंट, मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस को लेकर प्रशासन अलर्ट पर आ गया है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 13 मरीज स्क्रब टाइफस के भर्ती हुए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और पीएचसी को आदेश जारी कर दिए हैं कि अगर कोई भी मरीज बुखार का सामने आए और उसके शरीर पर लाल दाने हों तो तुरंत उसका स्क्रब टाइफस का टेस्ट करवाएं, ताकि बीमारी का पता लगाया जा सके.

पिछले साल भी 10 से अधिक मरीजों की स्क्रब टाइफस के चलते मौत हुई थी. हालांकि, जो भी मरीज आईजीएमसी में आए हैं, वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं. फिलहाल प्रशासन स्क्रब टाइफस को लेकर अलर्ट पर आ गया है. आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. सीता नेगी का कहना है कि स्क्रब टाइफस को लेकर हम सावधानी बरत रहे हैं. बुखार तेज आने पर अस्पताल आने वाले मरीजों के स्क्रब टाइफस के टेस्ट करवाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी इस बीमारी को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है. गौर रहे कि बरसात के दिनों में स्क्रब टाइफस के मामले बढ़ जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में घास अधिक होने के चलते स्क्रब टाइफस पिस्सू लोगों को काटता है, जिससे मरीज को बुखार आ जाता है. ऐसे में समय पर अगर इलाज ना करवाएं तो ये जानलेवा भी हो सकता है.

आईजीएमसी में आइसोलेशन वार्ड तैयार: स्क्रब टाइफस के मामले आने से आईजीएमसी प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने स्क्रब टाइफस पीड़ितों के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है, जिसमें पीड़ित मरीजों का उपचार हो रहा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि स्क्रब टाइफस फिलहाल काबू में है, इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे फैलता है स्क्रब टाइफस: स्क्रब टाइफस पिस्सू के काटने से फैलता है. इस बीमारी को फैलने में दो से तीन सप्ताह का समय भी लग सकता हैं. झाड़ियों, खेतों, कच्चे रास्तों, कैंपिंग, जंगलों या चूहों वाले स्थानों से होकर गुजरने वाले लोग अधिकतर इस रोग की चपेट में आते हैं. झाड़ियों में रहने वाले यह पिस्सू व्यक्ति को काट लेते हैं. इसके बाद संबंधित व्यक्ति के शरीर पर लाल निशान पड़ता है और चमड़ी उखड़ने के बाद निशान काले रंग का होने लगता है. स्क्रब टाइफस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में दिखाएं.

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में घास काट रही महिला को लगा करंट, मौत

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.