शिमला: लोकसभा चुनाव में टिकट आवंटन में बीजेपी ने बाजी मार ली है. वहीं, कांग्रेस सोमवार को दिल्ली मेंएक बार फिर से उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी. सोमवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी कीबैठक होने जा रही है, जिसके लिए हिमाचल के कई नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
बैठकमें पार्टी के संगठनात्मक महासचिव केसी वेणूगोपाल, हिमाचलकांग्रेसप्रभारी रजनी पाटिल, सहप्रभारी गुरकीरत कोटली, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौरसहित अन्य नेता मौजूद रहेगें. गौर हो कि कांग्रेस अभी तक चारों सीटों के लिएपैनल भी तैयार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के सामनेबीजेपी की उम्मीदवारोंकी तस्वीर भी साफ हो गई है. ऐसे में अब सोमवार को होने वाली बैठक मेंकमेटी पैनल तैयार कर कांग्रेस राष्टीय चुनाव समिति को भेजेगी. पार्टी में आतंरिक विरोधाभास के चलते नेता एक-दूसरे पर दबाव की राजनीति बनाने का काम अब तक करते आ रहे हैं.
पूर्व में हुई बैठक में हमीरपुर लोकसभा सीट पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पूर्वकांग्रेसप्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम औरमंडी लोकसभा सीटपर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, विक्रमादित्य सिंह शिमला से धनीराम शांडिल का नाम पर चर्चा हुई, लेकिन कुछ नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं, जिसकेचलतेटिकटों का बंटवारा करने में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं, अब कांग्रेसद्वारा बीजेपी से नाराज नेताओं को कांग्रेस में शामिल करने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो मंडी से सुखराम और हमीरपुर से सुरेश चंदेल से इस बारे में बात भी की जा रही है.