शिमला: हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सेब पर इन दिनों स्कैब बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. सेब बाहुल्य क्षेत्र रोहड़ू ठियोग ओर कोटखाई में लोग स्कैब की बीमारी को लेकर चिंतित दिख रहे हैं.
करीब 37 सालों के बाद इस बीमारी की दस्तक से बागवानों को चिंता सता रही हैं. वहीं बागवानी विभाग भी इस बीमारी को लेकर पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. विभाग ने अपने कर्मचारियों को इस बीमारी से निपटने के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं.
क्या है स्कैब के लक्षण
- सेब के पेड़ की पतियों में काले धब्बे पड़ना
- सेब के फल का निचला हिस्सा काला पड़ जाना
- फल में काले धब्बे पड़ना
- सेब की पत्तियों का भूरा पड़ जाना
कैसे करें बचाव
- नियमित रूप से विभाग द्वारा दिये शेड्यूल पर करें स्प्रे
- डोडिन ओर कंटाप+मेनकोजेब का करें छिड़काव
- 200 लीटर पानी 150 ml का करें प्रयोग
- बिना विभागीय परामर्श के न करें कोई अतिरिक्त स्प्रे
बागवानी अधिकारी मदन शर्मा का कहना है कि ठियोग ब्लॉक और उसके अंतर्गत आने वाले दवाई वितरण केन्द्रों में इस बीमारी से बचने के लिए सभी दवाइयां उपलब्ध है और लोग अपने नजदीकी केंद्र से इसकी दवाई ले और बीमारी के लक्षण दिखने पर विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर उन्हें अपने बगीचे में ले जाये जिससे समय रहते इस बीमारी पर काबू पाया जा सके.
आपको बता दें कि इन दिनों स्कैब की बीमारी को लेकर चिंतित बागवान इस बीमारी से बचने के लिए सरकार और विभाग से जमीनी स्तर पर मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ये बीमारी केवल जुब्बल और ननखड़ी के कुछ एक बगीचे में ही देखी गई है. जिस पर बागवानी विभाग पूरी मुस्तैदी से काबू करने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बसों में ओवरलोडिंग पर बोले शिमलावासी- 'हादसों के बाद जागती है सरकार, सख्त हो कानून'