शिमला: राजधानी के तत्तापानी में लोहड़ी और मकर संक्रांति के उत्सव पर पहली बार सोमवार शाम सतलुज आरती होगी. इस उत्सव में सीएम जयराम ठाकुर आरती के बाद दीयों को नदी में प्रवाहित करेंगें. करसोग के विधायक हीरालाल ने एसडीएम सहित तत्तापानी पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया.
उत्सव के दौरान सीएम जयराम के साथ करसोग विधायक हीरालाल सहित सैकड़ों लोग सतलुज नदी में करीब 3 हजार दीपों की प्रवाहित करेंगे. सतलुज आरती स्नानागार से करीब 30 मीटर की दूरी पर होगी. जिस जगह पर आरती का आयोजन किया जाएगा, वहां मुख्यमंत्री सहित पंडितों के बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है.
वहीं, विधायक हीरालाल सहित एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने रविवार को तत्तापानी पहुंच कर आरती स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. इसके अतिरिक्त तत्तापानी में पहली बार ही जल क्रीड़ा का भी आयोजन किया जाएगा. इसके लिए भी पौंग डैम से पर्यटन विभाग की एक टीम तत्तापानी पहुंच गई है. इस टीम ने सतलुज झील पर जल क्रीड़ा वाली जगह का निरिक्षण किया. इसी के साथ ही पर्यटन विभाग संक्रांति उत्सव पर एक ही बर्तन में 1100 किलो खिचड़ी बनाएगा जिसे तत्तापानी में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा.
इस बारे में विधायक हीरालाल बोले कि तत्तापानी में लोहड़ी और मकर संक्रांति का दो दिवसीय मेला आयोजित किया जा रहा है. मेले में पहली बार जल क्रीड़ा का भी आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें- लोहड़ी पर्व को लेकर शिमला के बाजारों में रौनक, लोगों ने की मूंगफली व रेवड़ियों की खरीदारी