शिमला: प्रदेश के स्कूलों को खोलने से पहले उन्हें बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्कूल खुलने से पहले थर्मल स्कैनर के साथ ही सेनिटाइजर का प्रबंध किया जाएगा. इन सभी सुविधाओं को स्कूलों में मुहैया करवाने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को बजट एलॉट किया जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से समग्र शिक्षा को 58 करोड़ की एडवांस राशि जारी कर दी गई है और अब इसी राशि को आगे स्कूलों में आवंटित किया जाएगा जिससे कि स्कूलों में थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर जैसी चीजों को खरीदा जा सके.
समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश के 18 हजार स्कूलों को छात्रों की संख्या के आधार पर बजट आवंटित किया जाएगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से पूरा प्लान भी तैयार कर लिया गया है. 58 करोड़ का जो बजट समग्र शिक्षा को मिला है उसके लिए विभाग की ओर से प्रदेश सरकार को प्रपोजल भेज दिया गया है.
प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलते ही प्रदेश के स्कूलों को यह बजट ऑनलाइन छात्रों की संख्या के आधार पर जारी कर दिया जाएगा. इस बजट से स्कूल थर्मल स्कैनर और सेनिटाइजर खरीदेंगे ताकि जब प्रदेश में स्कूल खुले तो सभी स्कूलों में थर्मल स्कैनर की सुविधा के साथ ही सेनिटाइजर उपलब्ध हों, जिससे कि स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित माहौल मिल सके.
गौर रहे कि अभी केंद्र सरकार के साथ हाल ही में हुई बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से थर्मल स्कैनर खरीद के लिए बजट मांगा गया था. केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा के लिए मंजूर किए गए 850 करोड़ के बजट में ही थर्मल स्कैनर की खरीद के लिए बजट देने का आश्वासन दिया था. जिसे अब 58 करोड़ की एडवांस राशि जारी कर केंद्र सरकार ने पूरा किया है.
समग्र शिक्षा परियोजना के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 58 करोड़ रुपये की पहली ग्रांट जारी कर दी गई है. यह ग्रांट स्कूलों को एनुअल बजट के तौर पर छात्रों की संख्या के अनुसार डाल दी जाएगी. इस बजट से स्कूलों को थर्मल स्कैनर के साथ ही सैनिटाइजर की खरीद करनी होगी.
आशीष कोहली ने बताया कि कोविड 19 के संकट के बीच में आगामी समय में जब भी स्कूल खुलेंगे तो स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी होगी. इसके साथ ही उनके हाथ भी सैनिटाइज करवाने होंगें. इसके लिए यह व्यवस्था करना आवश्यक है. जिसे देखते हुए स्कूलों को यह बजट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पालमपुर वर्चुअल रैली में बोले CM जयराम, अनुसूचित जाति उप-योजना में 1,990 करोड़ रुपये आवंटित