ETV Bharat / state

BJP नेता पर गरीबों का हक मारने का आरोप, अपने 'घर' में लगवा लीं दलितों के लिए मिली सोलर लाइट्स - संत रविदास धर्म सभा

संत रविदास धर्म सभा ने नरेंद्र बरागटा पर अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:36 PM IST

शिमला: जुब्बल कोटखाई के विधायक व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा पर अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव करने का आरोप लगा है. संत रविदास धर्म सभा ने बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा पर दलितों से भेदभाव करने का आरोप लागाया है.

संत रविदास धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद भाटिया ने नरेंद्र बरागटा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अनुसूचित जाति बस्ती के लिए स्वीकृत हिम सौर उर्जा से 12 लाइट्स दलित बस्ती में ना लगाकर अपने इलाके में लगवा लीं.

कर्मचंद भाटिया
undefined

कर्मचंद भाटिया ने बताया कि जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी गांव में अनुसूचित जाति बस्ती के लिए हिम सौर उर्जा के तहत 12 लाइट्स दियोरी खनेटी में लगाने को स्वीकृति हुई थीं. इन लाइट्स को दलित बस्ती में लगाने की बजाए जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने अपने गांव टेटोली में लगवा लिया, जबकि ये लाइट्स अनुसूचित जाति योजना के तहत दलितों की बस्ती की सुविधा के लिए लगाए जाने के लिए स्वीकृत हुई थीं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
undefined

भाटिया का कहना है कि हिम सौर उर्जा में जो दस्तावेज दिए गए उसमें दलित बस्ती नरेंद्र बरागटा की पंचायत थरोला व गांव टेटोली को दर्शाया गया है, जबकि टेटोली में सब अनारक्षित सवर्ण जाति के लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि दलित बस्ती जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी में लाइट्स लगाने की बजाय नरेंद्र बरागटा ने सवर्ण बस्ती यानि अपने गांव टेटोली में लाइट्स लगा लीं.

संत रविदास धर्म सभा का कहना है कि सीएम जयराम, बीजेपी सरकार और उनके विधायक मंत्री अनुसूचित जाति वर्गों के प्रति कितने संवेदनशील हैं, यहां साफ दिखाई देता है. नेताओं की कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है.

शिमला: जुब्बल कोटखाई के विधायक व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा पर अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव करने का आरोप लगा है. संत रविदास धर्म सभा ने बीजेपी नेता नरेंद्र बरागटा पर दलितों से भेदभाव करने का आरोप लागाया है.

संत रविदास धर्म सभा के प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद भाटिया ने नरेंद्र बरागटा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अनुसूचित जाति बस्ती के लिए स्वीकृत हिम सौर उर्जा से 12 लाइट्स दलित बस्ती में ना लगाकर अपने इलाके में लगवा लीं.

कर्मचंद भाटिया
undefined

कर्मचंद भाटिया ने बताया कि जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी गांव में अनुसूचित जाति बस्ती के लिए हिम सौर उर्जा के तहत 12 लाइट्स दियोरी खनेटी में लगाने को स्वीकृति हुई थीं. इन लाइट्स को दलित बस्ती में लगाने की बजाए जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेंद्र बरागटा ने अपने गांव टेटोली में लगवा लिया, जबकि ये लाइट्स अनुसूचित जाति योजना के तहत दलितों की बस्ती की सुविधा के लिए लगाए जाने के लिए स्वीकृत हुई थीं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
undefined

भाटिया का कहना है कि हिम सौर उर्जा में जो दस्तावेज दिए गए उसमें दलित बस्ती नरेंद्र बरागटा की पंचायत थरोला व गांव टेटोली को दर्शाया गया है, जबकि टेटोली में सब अनारक्षित सवर्ण जाति के लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि दलित बस्ती जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी में लाइट्स लगाने की बजाय नरेंद्र बरागटा ने सवर्ण बस्ती यानि अपने गांव टेटोली में लाइट्स लगा लीं.

संत रविदास धर्म सभा का कहना है कि सीएम जयराम, बीजेपी सरकार और उनके विधायक मंत्री अनुसूचित जाति वर्गों के प्रति कितने संवेदनशील हैं, यहां साफ दिखाई देता है. नेताओं की कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है.


सन्त  रविदास धर्म सभा  का आरोप भाजपा नेता ने दलितों के लिए स्वीकृत सोलर लाइट लगा ली अपने इलाके में

शिमला। 

सन्त  रविदास धर्म सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्मचन्द भाटिया ने भाजपा नेता पर आरोप लगाया है की अनुसूचित जाति बस्ति के लिए स्वीकृत हिम सौर उर्जा से 12 लाईटें दलित बस्ती में ना लगाकर अपने इलाके में लगवा लिया। 

भाटिया ने कहा कि  जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी गांव अनुसूचित जाति बस्ति के लिए हिम सौर उर्जा से 12 लाईटें दियोरी खनेटी में लगाने को स्वीकृति हुई थी लेकिन इन लाईटों को दलित बस्ती में लगाने की वजाए जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं मुख्य संचेतक नरेंद्र वरागटा ने अपने गांव ‘टेटोली’ में लगवा लिया जबकि ये लाईटें अनुसूचित जाति योजना के तहत अनुसूचित जाति लोगों की बस्ती की सुविधा के लिए लगाई जानी स्वीकृत हुई थी।

 भाटिया ने कहा  कि हिम सौर उर्जा  में जो दस्तावेज दिए गए उसमें दलित बस्ती नरेंद्र वरागटा की पंचायत थरोला व गांव ‘टेटोली’ दर्शाई गई है, जबकि टेटोली में सब अनारक्षित सर्वण जाति बस्ती के लोग हैं। यहां दलित बस्ती जास्ला पंचायत के दियोरी खनेटी में लगाने की वजाए वरागटा ने सर्वण वस्ती अपने गांव टेटोली में लगा ली दलितों की लाईटें।

भाटिया  ने कहा कि इस से प्रतित होता है सीएम जय राम भाजपा सरकार और उनके विधायक मंत्री किस तरह अनुसूचित जाति वर्गों के प्रति गंभीर संवेदनशील हैं। और इनकी कथनी करनी में कितना जमीन  आसमान का अंतर है। भाटिया ने कहा की प्रदेश में अनुसूचित जाति योजना के तहत जितने भी कार्य हुए हैं सबकि उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।सरकार कितनी दलित हितैषी है, इससे स्पष्ट हो गया है।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.