शिमलाः नई दिल्ली में स्थित हिमाचल भवन के प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू ने जानकारी दी है कि लाॅकडाउन के कारण वर्तमान में अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं पर प्रतिबंध है. हिमाचल प्रदेश सरकार की दिल्ली से हिमाचल तक बस सेवा शुरू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है.
संजय कुंडू ने जनता को सलाह देते हुए कहा कि वह इस बारे में किसी भी अफवाह का शिकार न हों और उन्हें एडवांस बस बुकिंग के लिए की पेशकश करने के लिए आगे नहीं आना चाहिए.
ऐसी खबरें सामने आईं हैं कि हैकर्स जनता को बेवकूफ बना रहे हैं और दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के लिए बस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, किसी भी कीमत पर लोगों को अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड खाते की जानकारी किसी को भी नहीं देने चाहिए.
पढ़ेंः हिमाचल हाईकोर्ट में जल्द शुरू होगा अदालती कामकाज, ऑनलाइन दायर किये जा सकेंगे मामले