शिमला: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर है और देश में हर दिन सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, जिससे कई लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में इससे बचने का उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई ही है. राजधानी शिमला कोरोना वायरस से अभी कोसों दूर है और आगे भी इससे बचने के लिए नगर निगम पूरी ऐहतियात बरत रहा है. शुक्रवार को कर्फ्यू के दौरान राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले उपनगर संजोली बाजार को नगर निगम के कर्मचारियों ने सेनिटाइज किया.
इस दौरान निगम कर्मियों ने एक जीप के माध्यम से संजौली बाजार में दुकानों, रेलिंग पब्लिक टेप, बेंच और सुबह लोगों की भीड़ इकट्ठी होने वाले स्थानों को स्प्रे से अच्छी तरह सेनिटाइज किया, जिससे कोरोना से बचा जा सके. इससे पहले पिछले दिनों निगम ने रिज मैदान, मॉल रोड, लक्कड़ बाजार को सेनेटाइज किया था.
इस दौरान निगम कर्मी सड़क पर चलने वालों लोगों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतिहात बरतने के बारे जागरूक करते हैं, जिससे लोग सावधानी बरतें ओर कोरोना को शिमला में पनपने नहीं दिया जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल ने बदल दिए अंतिम संस्कार के नियम, यहां जानें पूरी प्रक्रिया