ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों को तत्काल मिल रही अनुमति

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 8:16 PM IST

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सेनिटाजर के उत्पादन के लिए जरूरी लाईसैंस की स्वीकृति को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार यह स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, जिन सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों ने सेनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए (स्पिरिट) के आयात के लिए आग्रह किया है, उन्हें बिना किसी देरी के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जा रही है.

shimla latest news, शिमला लेटेस्ट न्यूज
कॉन्सेप्ट इमेज

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेनिटाइजर के उत्पादन के लिए मार्गदर्शिका जारी की है.

उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों और राज्य सरकार के प्रशासन की गंभीरता के दृष्टिगत राज्य कर एवं आबकारी विभाग सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों को सेनिटाइजर के उत्पादन की तत्काल अनुमति प्रदान कर रहा है.

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सेनिटाजर के उत्पादन के लिए जरूरी लाईसैंस की स्वीकृति को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार यह स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, जिन सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों ने सेनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए (स्पिरिट) के आयात के लिए आग्रह किया है, उन्हें बिना किसी देरी के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जा रही है.

पिछले सात दिनों में मैसर्ज साई कॉर्पोरेशन, मैसर्ज वेनेसा कॉस्मेटिक्स, नान्ज मेड र्साइंस फार्मा, मैसर्ज हैल्थ बायोटेक लिमिटेड, मैसर्ज अमील फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड, मैसर्ज आईटीसी लिमिटेड और नैक्सट केयर इन को इस प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं.

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में सेनिटाइजर उत्पादन में कमी न होने पाए और सेनिटाइजर की उपलब्धता के लिए राज्य के प्रशासन की मदद का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका

शिमला: राज्य कर एवं आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी दी कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार ने सेनिटाइजर के उत्पादन के लिए मार्गदर्शिका जारी की है.

उन्होंने कहा कि जारी निर्देशों और राज्य सरकार के प्रशासन की गंभीरता के दृष्टिगत राज्य कर एवं आबकारी विभाग सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों को सेनिटाइजर के उत्पादन की तत्काल अनुमति प्रदान कर रहा है.

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सेनिटाजर के उत्पादन के लिए जरूरी लाईसैंस की स्वीकृति को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार यह स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, जिन सेनिटाइजर उत्पादन इकाइयों ने सेनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए (स्पिरिट) के आयात के लिए आग्रह किया है, उन्हें बिना किसी देरी के कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत स्वीकृति प्रदान की जा रही है.

पिछले सात दिनों में मैसर्ज साई कॉर्पोरेशन, मैसर्ज वेनेसा कॉस्मेटिक्स, नान्ज मेड र्साइंस फार्मा, मैसर्ज हैल्थ बायोटेक लिमिटेड, मैसर्ज अमील फार्मास्युटिकल्स इंडिया लिमिटेड, मैसर्ज आईटीसी लिमिटेड और नैक्सट केयर इन को इस प्रकार की स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं.

आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य में सेनिटाइजर उत्पादन में कमी न होने पाए और सेनिटाइजर की उपलब्धता के लिए राज्य के प्रशासन की मदद का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने निकाला नया तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.