शिमला: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे. कार्यक्रम के अनुसार पायलट सुबह 10.40 बजे ऊना के कुटलैहड़ में चुनावी मीटिंग लेंगे. हमीरपुर में दोपहर 12.30 बजे चुनावी मीटिंग लेंगे. दोपहर 2.30 बजे सोलन के नालागढ़ में चुनावी मीटिंग लेंगे. बता दें, सचिन पायलट को कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षक बनाया है. सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी करेंगे. (Sachin Pilot in Himachal)
हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा के साथ-साथ सचिन पायलट को पर्यवेक्षक बनाया है. सचिन पायलट के हिमाचल चुनाव में भागीदारी से कांग्रेस को गुर्जर वोटर्स को साध सकेंगे.
ये भी पढे़ं- चुनाव में 'जमानत जब्त' होना क्या होता है, जानिए कितने वोट पर बचती है जमानत ?