शिमला: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश और बर्फबारी से एक ओर जहां प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया, वहीं तूफान की वजह से ठियोग के बलग में कई घरों की छतें उड़ गई.
ठियोग उपमंडल के बलग में तूफान ने 4 घरों को नुकसान पहुंचाया है. तूफान की वजह से कई घरों के आंगन और बरामदे भी टूट गए. इस प्रकृतिक आपदा से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पीड़ित परिवारों ने मुआवजे के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है.
गौर रहे कि बीते दो दिनों से प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात से कई सड़क मार्गों पर आवाजाही बाधित है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान में गिरावट