शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. इस बर्फबारी के बाद अब नुकसान की तस्वीरें भी सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित लफूघाटी के पास दिल्ली के व्यवसायी की सेब के व्यापार के लिए बनाई गया एक मंडीनुमा भवन की छत भारी बर्फबारी के कारण टूट गया.
पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद इस छत पर भारी बर्फ जम गई थी और इसका वजन इतना ज्यादा हो गया कि छत उसे सहन नहीं कर पाई. जिसके कारण वो धड़ाम से गिर गई. गनीमत रही कि घटना के समय छत के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था. जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि जब ये छत गिरी तो वहां पर मौजूद लोगों ने अपना बचाव करते हुए इसे अपने कैमरों में कैद कर लिया.
पढ़ेंः हिमाचल में बर्फ'भारी', पूर्व कांग्रेस विधायक ने की लाहौल घाटी में हवाई सेवा शुरू करने की मांग