रामपुर: शिमला जिले के रामपुर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 4 में सतलुज कैफे से गौशाला संपर्क सड़क की संयुक्त निरीक्षण उपमंडल अधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन के निर्देशानुसार तहसीलदार रामपुर प्रेम सरिता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. विभाग में नगर परिषद , लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर वार्ड नंबर 4 की पार्षद स्वाति बंसल विशेष रूप से मौजूद रहीं.
58 लाख की डीपीआ तैयार
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्र कश्मीरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है. इसकी डीपीआर 58 लाख की तैयार कर ली गई है, जिसमें रोड निकलने से लेकर मेटलिंग करने तक की पूरी डीपीआर तैयार की गई है. सतलुज कैफे, सर्किट हाउस से नगर परिषद गौशाला तक 570 मीटर लंबे लिंक सड़क निर्माण किया जाएगा. जिसके बाद नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन के विशेष प्रयत्नों से उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 15 लाख रुपए की राशि मंजूर की है.
ट्रैफिक समस्या से मिलेगी राहत
इस सड़क की कुल लंबाई 570 मीटर होगी, सड़क निर्माण के बाद रामपुर उपमंडल व निरमंड की विभिन्न पंचायत के लोगों को ट्रैफिक समस्या से भारी राहत मिलेगी. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फॉरेस्ट क्लीयरेंस को भेज दी जाएगी. क्लीयरेंस मिलते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. नगर परिषद की पार्षद स्वाति बंसल ने प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से इस संदर्भ में फरवरी में रामपुर में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को भी ज्ञापन सौंपा था.
क्या कहना है पार्षद स्वाति बंसल का ?
वार्ड नंबर 4 की पार्षद स्वाति बंसल ने कहा कि इस सड़क के बनने से उपमंडल व निरमंड की दर्जनों पंचायतों की जनता को वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा. क्योंकि, जब तक रामपुर के साथ लगते क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था का उचित समाधान नहीं होगा तब तक रामपुर के ट्रैफिक का उचित समाधान नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्र को सप्लाई किए जाने वाले रिफाइंड ऑयल में घोटाला!