ETV Bharat / state

आफत की बर्फबारी : सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार, 5 NH समेत 879 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में बिजली, पानी सेवा बाधित होने के साथ ही सड़क सेवा भी पर असर पड़ा है. प्रदेश कुल 5 एनएच समेत 879 सड़कें बंद हैं.

road closed in himachal
आफत की बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्से देश दुनिया से कट चुके हैं. मंगलवार देर रात से हो रहे हिमपात के कारण प्रदेश में एनएच-5 सहित 879 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हुई है. शिमला जोन में 563 सड़कें, मंडी जोन में 174, कांगड़ा जोन में 137 सड़कें और चंबा में अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हैं. बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.

वहीं, लोकनिर्माण विभाग सुबह से ही सड़कों को खोंलने में जुटा हुआ है. देर शाम तक 335 सड़कें खोल दी गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अन्य सड़कें अभी भी बंद पड़ी है.

कुफरी नारकंडा सहित खड्डा पत्थर में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. इसके अलावा शिमला में अब तक 30 सेंमी. और जाखू में करीब 40 सेंमी. बर्फबारी हुो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर के उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं. जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की वजह से बाधित सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए है.

सीएम जयराम ठाकुर ने खराब मौसम के मद्देनजर प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि दो दिन से शिमला में बर्फबारी हो रही है जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए है. सड़कों को खोंलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.

अमित कश्यप ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने को कहा गया है. साथ ही पर्यटकों से भी बर्फबारी के दौरान वाहन न चलाने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें: शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', बर्फबारी में थमे गाड़ियों के पहिए, ईटीवी भारत के साथ देखें पूरा नजारा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्से देश दुनिया से कट चुके हैं. मंगलवार देर रात से हो रहे हिमपात के कारण प्रदेश में एनएच-5 सहित 879 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हुई है. शिमला जोन में 563 सड़कें, मंडी जोन में 174, कांगड़ा जोन में 137 सड़कें और चंबा में अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हैं. बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.

वहीं, लोकनिर्माण विभाग सुबह से ही सड़कों को खोंलने में जुटा हुआ है. देर शाम तक 335 सड़कें खोल दी गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अन्य सड़कें अभी भी बंद पड़ी है.

कुफरी नारकंडा सहित खड्डा पत्थर में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. इसके अलावा शिमला में अब तक 30 सेंमी. और जाखू में करीब 40 सेंमी. बर्फबारी हुो चुकी है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर के उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं. जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की वजह से बाधित सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए है.

सीएम जयराम ठाकुर ने खराब मौसम के मद्देनजर प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि दो दिन से शिमला में बर्फबारी हो रही है जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए है. सड़कों को खोंलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.

अमित कश्यप ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने को कहा गया है. साथ ही पर्यटकों से भी बर्फबारी के दौरान वाहन न चलाने का आग्रह किया गया.

ये भी पढ़ें: शिमला बना 'सफेद रेगिस्तान', बर्फबारी में थमे गाड़ियों के पहिए, ईटीवी भारत के साथ देखें पूरा नजारा

Intro:

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फ़बारी के चलते प्रदेश के कई हिस्से देश दुनिया से कट चुके है। देर रात से हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश में 5 एनएच सहित 879 से अधिक सड़के अवरुद्ध हो गई हैं। सबसे ज्यादा सड़के शिमला जोन में बन्द हुई है शिमला जोन 563 सड़के जबकि मंडी जोन में 174 कंगड़ा जोन में 137 सड़के बन्द है कांगड़ा जोन में चम्बा में अधिकतर सड़के बन्द पड़ी है। लोकनिर्माण विभाग सड़को को खोंलने में जुटा हुआ है और देर शाम तक 335 सड़के खोली दी गई जबकि बर्फ़बारी के कारण अन्य सड़के अभी भी बन्द पड़ी है। बर्फ़बारी के चलते नुक्सान 8371.84 लाख लोकनिर्माण विभाग को हुआ है इसके अलावा बिजली बोर्ड और कई पानी की परियोजनाए भी प्रभावित हुई है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बर्फ हटाने के लिए 425 मशीनिरी लगाइ गई है।

Body:जिला शिमला की सभी सड़के अवरुद्ध

शिमला के ऊपरी क्षेत्रों की सभी सड़के पूरी तरह से बन्द हो गई है। कुफरी नारकंडा सहित खड्डा पत्थर में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो चुकी है। इसके अलावा शिमला में अब तक 30 सेंमी बर्फबारी हो चुकी है। जबकि जाखू में करीब 40 सेंमी बर्फबारी हुई है। जबकि कुफरी में दो फीट ओर ऊपरी शिमल में दो फिट बर्फ़बारी गिर चुकी है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई है।
Conclusion:शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि दो दिन से शिमला में बर्फ़बारी हो रही है जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए है सड़को को खोंलने के लिए मशीनरी लगाई गई है लेकिन बर्फ दोबारा से गिर रही है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने आज 9 बजे तक बर्फ़बारी बताई है जिसके बाद मौसम साफ रहा तो सड़को से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाएगा। ऊपरी क्षेत्रो में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है । विभाग को जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने को कहा है। उन्होंने पर्यटकों को भी बर्फ़बारी के दौरान वाहनों को न चलाने का आग्रह किया और वाहनों को सड़क किनारे न चलाने की हिदायत दी है।
Last Updated : Jan 8, 2020, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.