शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्से देश दुनिया से कट चुके हैं. मंगलवार देर रात से हो रहे हिमपात के कारण प्रदेश में एनएच-5 सहित 879 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.
बता दें कि सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हुई है. शिमला जोन में 563 सड़कें, मंडी जोन में 174, कांगड़ा जोन में 137 सड़कें और चंबा में अधिकतर सड़कें बंद पड़ी हैं. बर्फबारी होने से सड़कों पर वाहनों के पहिए भी थम गए हैं.
वहीं, लोकनिर्माण विभाग सुबह से ही सड़कों को खोंलने में जुटा हुआ है. देर शाम तक 335 सड़कें खोल दी गई है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अन्य सड़कें अभी भी बंद पड़ी है.
कुफरी नारकंडा सहित खड्डा पत्थर में सुबह से वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है. इसके अलावा शिमला में अब तक 30 सेंमी. और जाखू में करीब 40 सेंमी. बर्फबारी हुो चुकी है.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशभर के उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं. जयराम ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की वजह से बाधित सड़कों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश जारी किए है.
सीएम जयराम ठाकुर ने खराब मौसम के मद्देनजर प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने एवं प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.
उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि दो दिन से शिमला में बर्फबारी हो रही है जिससे सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए है. सड़कों को खोंलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं.
अमित कश्यप ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है. विभाग को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने को कहा गया है. साथ ही पर्यटकों से भी बर्फबारी के दौरान वाहन न चलाने का आग्रह किया गया.