रामपुर: दलाश क्षेत्र का प्राचीन व ऐतिहासिक ऋषि पंचमी मेला शनिवार को देवी-देवताओं की विदाई के साथ संपन्न हो गया. दो दिवसीय इस मेले में कई सांस्कृतिक धरोहरें देखने को मिली. मेले के अंतिम दिन चारों देवताओं के रथ शिव मंदिर दलाश से निकले. देवता मेला स्थल सौह पहुंचे तो वहां पर उपस्थित हजारों लोगों ने सेब,अखरोट व मोड़ी फेंककर देवताओं का भव्य स्वागत किया.
बता दें कि मेले में नाटियों का दौर चलता रहा. वहीं मेले में दूरदराज से आए व्यापारियों ने भी जमकर कारोबार किया. दूसरे व अंतिम दिन आराध्य देवता जगेश्वर महादेव,खोडू देवता, कुईकंडा नाग देवता, परशुराम देवता ओलवा ने मेला मैदान में शिरकत की.
लोगों ने मेला मैदान में भव्य नाटी का भी आयोजन किया. मेले में आए लोगों ने भी इस नाटी का खूब लुप्त उठाया. मेले के अंतिम दिन चारों देवताओं की विधिवत विदाई हुई और लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया.