ETV Bharat / state

शिमला के संजौली में गिरा डंगा, मलबे में दबे दो लोग

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:06 PM IST

शिमला शहर के संजौली में डंगा गिरने से दो लोगों को चोटें आई (Retaining wall fell in sanjauli) हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

शिमला के संजौली में गिरा डंगा
शिमला के संजौली में गिरा डंगा

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में डंगा गिरने से दो लोगों को चोटें आई (Retaining wall fell in sanjauli) हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक चलौंठी को जाने वाले रास्ते के पास डंगा लगाया जा रहा है. दोपहर के समय अचानक डंगा गिर गया. जिसके चलते सारा मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए. जब ये डंगा गिरा तो वहां पर कुछ लोग भी खड़े थे, जो मलबे की चपेट में आ गए.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को आईजीएमसी ले जाया गया है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. गौरतलब है की यहां पर खुदाई का काम चला हुआ था. जिसके चलते जमीन की नींव कमजोर हुई और डंगा गिर (Landslide in sanjauli of Shimla) गया.

यहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रवि कुमार ने कहा कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच ऊपर से पत्थर और मलबा गिरने लगे. जहां ये डंगा गिरा वहां कुछ लोग भी खड़े थे. जब तक लोग संभलते तब तक पत्थर और मलबा उनके ऊपर आ गिरा. गनीमत ये रही कि बड़ी चट्टानें सड़क पर नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उनका कहा कि जब डंगे लगाने का काम किया जा रहा था तो सुरक्षा मानकों को पूरा क्यों नहीं किया गया, जिसके चलचे ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: कार खाई में गिरने से 7 घायल, रेणुका मेले से पांवटा साहिब वापस लौट रहे थे सभी

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में डंगा गिरने से दो लोगों को चोटें आई (Retaining wall fell in sanjauli) हैं. घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक चलौंठी को जाने वाले रास्ते के पास डंगा लगाया जा रहा है. दोपहर के समय अचानक डंगा गिर गया. जिसके चलते सारा मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए. जब ये डंगा गिरा तो वहां पर कुछ लोग भी खड़े थे, जो मलबे की चपेट में आ गए.

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घायलों को आईजीएमसी ले जाया गया है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. गौरतलब है की यहां पर खुदाई का काम चला हुआ था. जिसके चलते जमीन की नींव कमजोर हुई और डंगा गिर (Landslide in sanjauli of Shimla) गया.

यहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रवि कुमार ने कहा कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी बीच ऊपर से पत्थर और मलबा गिरने लगे. जहां ये डंगा गिरा वहां कुछ लोग भी खड़े थे. जब तक लोग संभलते तब तक पत्थर और मलबा उनके ऊपर आ गिरा. गनीमत ये रही कि बड़ी चट्टानें सड़क पर नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. उनका कहा कि जब डंगे लगाने का काम किया जा रहा था तो सुरक्षा मानकों को पूरा क्यों नहीं किया गया, जिसके चलचे ये हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: कार खाई में गिरने से 7 घायल, रेणुका मेले से पांवटा साहिब वापस लौट रहे थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.