शिमला: हिमाचल के रोहड़ू की रहने वाली रेणुका ठाकुर का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम में रेणुका का चयन हुआ है. रेणुका पहली बार किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई हैं. टीम में चयन के बाद से रेणुका के गांव में खुशी का माहौल है.
बताया जा रहा है कि रेणुका के पिता का सपना था कि वह बेटी बड़े स्तर पर क्रिकेट खेले. अब रेणुका अपने पिता का सपना साकार करने जा रही है. यही, वजह है कि पिता के सपने को साकार करने के लिए रेणुका बचपन से क्रिकेट खेल रही हैं.
बता दें कि रेणुका से पहले हिमाचल से दो महिला खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं. शिमला के सुन्नी की सुषमा वर्मा भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं. महिला विश्व कप में सुषमा ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा हरलीन देओल भी भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से सरकाघाट पहुंचा राहुल बराड़ी, मां ने आरती उतार कर किया स्वागत
ये भी पढ़ें: HPU में अकादमिक स्तर बढ़ाने की कवायद, VC बोले- शैक्षणिक विभागों में होगी वर्चुअल क्लासरूम