शिमला: बिजली बिल के आरटीजीएस में सात करोड़ के घोटाले और 2100 करोड़ के वैट गबन के मुख्य आरोपी और टेक्नोमैक के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार शर्मा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है. मामले में सीआईडी को जानकारी मिली थी कि राकेश विदेश भाग चुका है.
इसी के बाद जांच अधिकारियों ने नाहन कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हासिल किया और फिर इंटरपोल से संपर्क साधा है. टैक्नोमैक घोटाले का मुख्य सरगना लंबे समय से सीआईडी की पकड़ में नहीं आ रहा था. अब रेड कॉर्नर नोटिस के बाद दुनियाभर की पुलिस एजेंसियां राकेश की तलाश करेंगी.
बता दें कि नाहन स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी के खिलाफ 2016 में सीआईडी ने दो मामले दर्ज कर 4300 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का खुलासा किया था. मामले में अगली चार्जशीट इसी महीने के अंत तक दाखिल हो सकती है. इस मामले में अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें कंपनी के दो निदेशकों के अलावा दो ऑडिटर, दो संपत्ति खरीदार, आबकारी एवं कराधान विभाग के 9 कर्मचारी शामिल हैं. 19 आरोपियों के खिलाफ फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जा चुकी है. इसके अलावा राकेश शर्मा का दिल्ली से बना पासपोर्ट निरस्त करा दिया गया है.