शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मौसम एकाएक अपनी करवट बदल दी है. बीते दिनों हुई बरसात के बाद बुधवार रात से एक बार फिर से प्रदेश में बदले मौसम के कारण तामपान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने पहले ही आगामी दो दिनों तक प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रात से बारिश हो रही है, जिसके चलते ठंड से ठिठुरने को लोग मजबूर हो गए हैं.
गुरुवार सुबह से हो रही बारिश के कारण स्कूली बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों का कहना है कि अचानक से मौसम खराब हो गया जिससे ठंड बहुत हो गई है और स्कूलों में भी कोई खास इंतजाम ठंड से बचने के लिए नहीं है.