शिमला: स्वास्थ्य अधिकारी के घूसकांड के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस प्रकरण को बेपर्दा करने के लिए मामले की जांच सीटिंग जज से करवाने की मांग की है. मुकेश ने कहा कि जांच के दौरान जरूर कोई क्लू सामने आया है. जिसके आधार पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी शासन काल मे स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है. सरकार ने कितनी दवाई खरीदी और क्या-क्या खरीदी की है. इन सभी को लेकर मुख्यमंत्री श्वेतपत्र जारी करे ताकि प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई आ सके. उन्होंने कहा कि पहले सीएमओ के द्वारा दवाई खरीद उनके बाद सेनिटाइजर और फिर पीपीई किट खरीद को स्वास्थ्य निदेशक की गिरफ्तरी से अलग नहीं देखा जा सकता.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है और सीएम को खरीद का ब्यौरा प्रदेश की जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिंदल का इस्तीफा चलता रहा है. पहले जब वह स्वास्थ्य मंत्री थे तब भी इस्तीफे दिए थे और स्पीकर पद से इस्तीफा दिया और आज प्रदेशाध्यक्ष पद से दिया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नैतिकता की बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें नैतिकता वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं में स्वास्थ्य विभाग में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: राजीव बिंदल तक पहुंची वायरल ऑडियो की आंच! BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें: बिंदल के इस्तीफे पर सीएम जयराम की विरोधियों को नसीहत, किसी को उंगली उठाने की जरूरत नहीं