शिमला: अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग आरडी धीमान ने 27 जून को प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं जिला क्षय रोग (टीबी) कार्यक्रम अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की. आरडी धीमान ने सभी को क्षय रोग (टीबी) कार्यक्रम के तहत बेहतर काम करने एवं प्रदेश को गुजरात एवं आन्ध्र प्रदेश के साथ उत्कृष्ट राज्यों में चुने जाने पर बधाई दी.
आरडी धीमान ने कहा कि देशभर के सभी जिलों में से जिला हमीरपुर को दूसरे, सिरमौर को चौथे एवं ऊना को दसवें स्थान पर चुना गया है और जिला चंबा को एसपीरेशनल डिस्ट्रिक की श्रेणी में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही सभी जिलों को भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने भारत सरकार की ओर से निर्धारित नौ मापदण्डों पर प्रदेश के कार्य के बारे में जानकारी सांझा की. प्रदेश में नौ में से छह मापदंडों पर देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है. अधिकारियों को अन्य तीन मापदंडों पर भी बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आरडी धीमान ने कहा कि ने बताया कि अब प्रदेश में आशा कार्यकर्ता हर रविवार को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर टीबी के संभावित व्यक्तियों का पता लगाएगी. जो 2021 दिसंबर तक टीबी के उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगी.
कोविड-19 महामारी के समय में हमें दूसरी सभी बीमारियों से भी प्रदेश की जनता को बचाना है और आवश्यक इलाज उपलब्ध करवाना है, जिसे प्रदेश की जनता पूरी तरह से स्वस्थ रह सके.
पढ़ें: हिमाचल में 900 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, कांगड़ा-हमीरपुर सबसे अधिक प्रभावित