ETV Bharat / state

प्रियंका वाड्रा का घर तोड़ने के बयान पर भड़के राठौर, बोले: खुलेआम दे रहे हैं कानून को चुनौती - kuldeep rathore on bjp

शिमला के छराबड़ा में स्थित कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने के बीजेपी महिला मोर्चा के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा प्रियंका वाड्रा के घर तोड़ने की खुलेआम धमकी दे रही है और इस तरह के बयान किसी सूरत में बार्दस्त नहीं किए जाएंगे.

kuldeep rathore
kuldeep rathore
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:16 PM IST

शिमला: कंगना रनौत के मुंबई में ऑफिस तोड़ने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा रश्मिधर सूद की ओर से शिमला के छराबड़ा में स्थित कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने का बयान जारी हुआ था. बीजेपी महिला मोर्चा के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता रश्मिधर सूद के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है और इस तरह के बयान को कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यस्वथा को खुली चुनौती करार दिया है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा प्रियंका वाड्रा के घर तोड़ने की खुलेआम धमकी दे रही है और इस तरह के बयान किसी सूरत में सहन नहीं किए जाएंगे. बीजेपी नेता रश्मिधर सूद बताएं की किस आधार पर उन्होंने ये बयान दिया है. क्या प्रदेश में जंगलराज चल रहा है कि जब मन करे किसी का घर तोड़ने की धमकियां देने लगेंगे.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि प्रियंका गांधी का घर न तो अवैध रूप से बना है और न ही सरकारी भूमि पर बना हुआ है. प्रियंका गांधी ने नियमों के तहत और सरकार की अनुमति से अपना घर बनाया है. उनके घर को तोड़ने का बयान देने वाली बीजेपी नेता रश्मिधर सूद सबसे पहले अपनी सरकार से जानकारी जुटा ले, उसके बाद इस तरह के बयान जारी करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान बीजेपी की विकृत मानसिक को दर्शाता है, लेकिन इस तरह की धमकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

महिला कांग्रेस ने की माफी मांगने की मांग

वहीं, कांग्रेस महिला मोर्चा ने प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने के बयान की निंदा की है. साथ ही बीजेपी नेत्री से सार्वजानिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. माफी न मांगने पर कांग्रेस उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करेगी.

कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि बीजेपी की इस तरफ की धमकी सहन करने योग्य नहीं है. प्रियंका ने अपना घर नियमों के तहत बनाया है. यह प्रदेश बीजेपी का नहीं है, जो जब मन करे किसी के घर को तोड़ने की धमकी दें.

पढ़ें: प्रियंका गांधी का मकान तोड़ने की बात गलत, भावनाओं में बहकर दिए जा रहे ऐसे बयान: CM

शिमला: कंगना रनौत के मुंबई में ऑफिस तोड़ने के बाद बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा रश्मिधर सूद की ओर से शिमला के छराबड़ा में स्थित कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने का बयान जारी हुआ था. बीजेपी महिला मोर्चा के इस बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता रश्मिधर सूद के बयान पर कांग्रेस भड़क गई है और इस तरह के बयान को कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यस्वथा को खुली चुनौती करार दिया है.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महिला मोर्चा प्रियंका वाड्रा के घर तोड़ने की खुलेआम धमकी दे रही है और इस तरह के बयान किसी सूरत में सहन नहीं किए जाएंगे. बीजेपी नेता रश्मिधर सूद बताएं की किस आधार पर उन्होंने ये बयान दिया है. क्या प्रदेश में जंगलराज चल रहा है कि जब मन करे किसी का घर तोड़ने की धमकियां देने लगेंगे.

वीडियो.

राठौर ने कहा कि प्रियंका गांधी का घर न तो अवैध रूप से बना है और न ही सरकारी भूमि पर बना हुआ है. प्रियंका गांधी ने नियमों के तहत और सरकार की अनुमति से अपना घर बनाया है. उनके घर को तोड़ने का बयान देने वाली बीजेपी नेता रश्मिधर सूद सबसे पहले अपनी सरकार से जानकारी जुटा ले, उसके बाद इस तरह के बयान जारी करें. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान बीजेपी की विकृत मानसिक को दर्शाता है, लेकिन इस तरह की धमकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है.

महिला कांग्रेस ने की माफी मांगने की मांग

वहीं, कांग्रेस महिला मोर्चा ने प्रियंका वाड्रा के घर को तोड़ने के बयान की निंदा की है. साथ ही बीजेपी नेत्री से सार्वजानिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. माफी न मांगने पर कांग्रेस उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करेगी.

कांग्रेस महिला अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि बीजेपी की इस तरफ की धमकी सहन करने योग्य नहीं है. प्रियंका ने अपना घर नियमों के तहत बनाया है. यह प्रदेश बीजेपी का नहीं है, जो जब मन करे किसी के घर को तोड़ने की धमकी दें.

पढ़ें: प्रियंका गांधी का मकान तोड़ने की बात गलत, भावनाओं में बहकर दिए जा रहे ऐसे बयान: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.