शिमला: हिमाचल की जयराम सरकार 27 दिसम्बर को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने पर जश्न मनाने जा रही है. सरकार जहां दो साल के कार्यकाल को उपलब्धि भरा बता रही है. वहीं, कांग्रेस ने जश्न मनाने की जगह आत्म मंथन करने की नसीहत देते हुए सरकार को मातम मनाने की सलाह दी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार के दो साल के कार्यकाल को विफल करार देते हुए कहा कि आज बेरोजगारी की समस्या बड़ी है. मंहगाई आसमान छू रही है और प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.राठौर ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और प्रदेश कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है, ऐसे में बीजेपी सरकार किस उपलब्धि का जश्न मना रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार का दो साल का कार्यालय पूरी तरह से निराशाजनक रहा है और सरकार को जश्न मनाने की जगह कुशासन को लेकर आत्म मंथन करना चाहिए और प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ मंहगाई और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए काम करना चाहिए.
बता दें कि बीजेपी सरकार 27 दिसम्बर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. जिसके उपलक्ष्य पर शिमला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी न्यौता दिया जाएगा.