शिमलाः प्रदेश में बीते दो दिन से हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बर्फबारी के चलते प्रदेश में शुक्रवार को 298 सड़कें और 6 एनएच आवाजाही पर बंद हो गई. लोक निर्माण विभाग ने देर शाम तक 131 सड़कों को आवाजाही के लिए खोल दिया है.
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में अवरुद्ध हई हैं. शिमला में 129 सड़कें बर्फबारी की वजह से बंद हुई हैं. मंडी जोन में 42 और कांगड़ा में 121 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. लोक निर्माण विभाग 244 जेसीबी और डोजर की मदद से बर्फ हटाने में जुट गया है.
बर्फबारी से लोकनिर्माण विभाग को लाखों का नुक्सान हुआ है. जगह जगह सड़कों पर मलबा भी गिर गया है. जिसे हटाने का कार्य किया जा रहा है. लोकनिर्माण ने शनिवार को सभी सड़क मार्गों में वाहनों की आवाजाही शुरू करने का दावा किया है.
बता दें प्रदेश में बीते दो दिन से शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर में जम कर बर्फबारी हो रही है. जिससे इन क्षेत्रों में लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं और लोगों को पैदल ही घरों तक पहुचा पड़ रहा है.