ETV Bharat / state

पहले की तरह ही काम करता रहेगा APMC: रणधीर शर्मा

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:14 PM IST

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के सकारात्मक कार्यों पर झूठे आरोप लगाती रही है. न्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो दो बिल पारित हुए हैं, वह आने वाले समय में भारतीय किसानों की दशा और दिशा बदलने वाले हैं.

Randhir Sharma
Randhir Sharma

शिमला: बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान बिल से किसानों की आय को दोगुना करने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा अलग-अलग प्रदेशों में काम कर रही एपीएमसी भी उसी प्रकार काम करती रहेगी, जिन वस्तुओं पर पहले से न्यूनतम समर्थक मूल्य लगता था वो उसी तरह काम करता रहेगा.

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है उसने किसान विरोधी निर्णय किए हैं और अब जब विपक्ष में है तो किसानों की चिंता करने का ढोंग कर रही हैं. केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

झूठे आरोप लगा रही कांग्रेस

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के सकारात्मक कार्यों पर झूठे आरोप लगाती रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का चेहरा सामने आ गया है. वह झूठे आरोप लगा रहे हैं कि एपीएमसी समाप्त हो गई है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.

एपीएमसी उसी तरह से काम करती रहेगी, जिस तरह पहले करती थी. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो दो बिल पारित हुए हैं, वह आने वाले समय में भारतीय किसानों की दशा और दिशा बदलने वाले हैं. इससे किसानों की आय जरूर दोगुनी होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मोदी सरकार ने खत्म किए बिचौलिए
रणधीर शर्मा ने कहा कि अब किसानों को अपनी इच्छा अनुसार अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता है. किसान जब चाहे तब फसल बेच सकता है. उसको अब एक ही मंडी में अपनी फसल बेचने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलालों और बिचौलियों का साथ दिया है और आज मोदी सरकार ने इन बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर दिया है.

इससे पहले किसान अपनी जमीन की फसल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए डरता था कि उसकी जमीन का मालिकाना हक किसी और को ना मिल जाए. इस कॉन्ट्रैक्ट के कानून को मोदी सरकार ने मजबूती दी है और पारदर्शिता भी दी है.

किसानों के हक में दोनों बिल

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि आज जो व्यक्ति किसानों की जमीनों पर काम कर रहा है उसका मालिकाना हक कभी नहीं हो सकता. रणधीर शर्मा ने कहा कि विरोधी दल केवल विरोध के लिए ही काम कर रहे हैं. आज यह दोनों बिल किसानों के हक में हैं.

कांग्रेस सरकार के समय भी स्वामीनाथन समिति की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि आने वाले समय में किसानों की दशा और दिशा कैसी बनाई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उस पर कोई काम नहीं किया. आज जब बीजेपी ने उसी कमेटी के आधार पर यह दो बिल पास करें हैं तो कांग्रेस हल्ला कर रही है.

केंद्र सरकार के कामों से भयभीत कांग्रेस

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के सकारात्मक कामों से भयभीत हो गई है, जिसके कारण उसकी वाणी पर भी संयम नहीं रहा है. पत्रकारों के सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल ने देश में कई नेताओं को भी गुमराह किया है और केंद्र सरकार ने अनेक बैठकों में अकाली दल के नेताओं के सुझाव भी लिए थे.

किसानों से सीधा संवाद कर रही बीजेपी:

रणधीर शर्मा ने कहा कि अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसानों से सीधा संवाद कर रही है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 22 वस्तुओं पर लगते हैं बाकी वस्तुओं पर यह दो बिल लागू होंगे. जिस तरह से पहले समर्थित मूल्य काम कर रहे हैं, उसी प्रकार आने वाले समय में भी काम करते रहेंगे.

पढ़ें: हिमाचल में ग्रामीणों को मिला आवास योजनाओं का लाभ: CM जयराम ठाकुर

शिमला: बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान बिल से किसानों की आय को दोगुना करने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा अलग-अलग प्रदेशों में काम कर रही एपीएमसी भी उसी प्रकार काम करती रहेगी, जिन वस्तुओं पर पहले से न्यूनतम समर्थक मूल्य लगता था वो उसी तरह काम करता रहेगा.

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है उसने किसान विरोधी निर्णय किए हैं और अब जब विपक्ष में है तो किसानों की चिंता करने का ढोंग कर रही हैं. केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

झूठे आरोप लगा रही कांग्रेस

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा भारतीय जनता पार्टी के सकारात्मक कार्यों पर झूठे आरोप लगाती रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का चेहरा सामने आ गया है. वह झूठे आरोप लगा रहे हैं कि एपीएमसी समाप्त हो गई है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है.

एपीएमसी उसी तरह से काम करती रहेगी, जिस तरह पहले करती थी. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से जो दो बिल पारित हुए हैं, वह आने वाले समय में भारतीय किसानों की दशा और दिशा बदलने वाले हैं. इससे किसानों की आय जरूर दोगुनी होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

मोदी सरकार ने खत्म किए बिचौलिए
रणधीर शर्मा ने कहा कि अब किसानों को अपनी इच्छा अनुसार अपनी फसल बेचने की स्वतंत्रता है. किसान जब चाहे तब फसल बेच सकता है. उसको अब एक ही मंडी में अपनी फसल बेचने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलालों और बिचौलियों का साथ दिया है और आज मोदी सरकार ने इन बिचौलियों की भूमिका को समाप्त कर दिया है.

इससे पहले किसान अपनी जमीन की फसल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए डरता था कि उसकी जमीन का मालिकाना हक किसी और को ना मिल जाए. इस कॉन्ट्रैक्ट के कानून को मोदी सरकार ने मजबूती दी है और पारदर्शिता भी दी है.

किसानों के हक में दोनों बिल

बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि आज जो व्यक्ति किसानों की जमीनों पर काम कर रहा है उसका मालिकाना हक कभी नहीं हो सकता. रणधीर शर्मा ने कहा कि विरोधी दल केवल विरोध के लिए ही काम कर रहे हैं. आज यह दोनों बिल किसानों के हक में हैं.

कांग्रेस सरकार के समय भी स्वामीनाथन समिति की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि आने वाले समय में किसानों की दशा और दिशा कैसी बनाई जा सकती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उस पर कोई काम नहीं किया. आज जब बीजेपी ने उसी कमेटी के आधार पर यह दो बिल पास करें हैं तो कांग्रेस हल्ला कर रही है.

केंद्र सरकार के कामों से भयभीत कांग्रेस

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के सकारात्मक कामों से भयभीत हो गई है, जिसके कारण उसकी वाणी पर भी संयम नहीं रहा है. पत्रकारों के सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल ने देश में कई नेताओं को भी गुमराह किया है और केंद्र सरकार ने अनेक बैठकों में अकाली दल के नेताओं के सुझाव भी लिए थे.

किसानों से सीधा संवाद कर रही बीजेपी:

रणधीर शर्मा ने कहा कि अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी किसानों से सीधा संवाद कर रही है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य केवल 22 वस्तुओं पर लगते हैं बाकी वस्तुओं पर यह दो बिल लागू होंगे. जिस तरह से पहले समर्थित मूल्य काम कर रहे हैं, उसी प्रकार आने वाले समय में भी काम करते रहेंगे.

पढ़ें: हिमाचल में ग्रामीणों को मिला आवास योजनाओं का लाभ: CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.