ETV Bharat / state

कुल्लू के काइसधार में हुआ इको ट्रेल का शुभारंभ, CPS ने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Eco trail inaugurated in Kaisdha

Eco trail inaugurated in Kaisdhar of Kullu: कुल्लू जिले के काइसधार में सीपीएस ने इको ट्रेल का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़िए पूरी खबर...

कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ
कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 8:00 PM IST

कुल्लू: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने लोट से काइसधार और काइसधार से पीज तक के लिए ही इको ट्रेल का शुभारंभ किया. सुंदर ठाकुर ने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोट से काइसधार और काइसधार से पीज तक की यात्रा की. स्थानीय लोगों ने सीपीएस का पारंपरिक रूप से स्वागत अभिनंदन किया.

इस मौके पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा, "पर्यटन के लिए इस तरह की गतिविधियां बहुत लाभकारी साबित होगी. जिससे यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों को घर द्वार पर रोजगार मिलेगा. वहीं, देश विदेश के पर्यटक यहां की वादियों का नजारा लेने के लिए यहां आएंगे. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और प्रदूषण मुक्त पर्यटन का भी विकास होगा".

कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ
कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ (ETV Bharat)

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा, "दशहरे के अवसर पर इस इको ट्रेल में इको टूरिज्म के माध्यम से साइकिलिंग और वाकाथन का अयोजन किया जाएगा. दर्पोइन तथा लोट में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे. इस क्षेत्र की पर्यटन वहन क्षमता का आकलन किया गया है. इसी के मुताबिक क्षेत्र में पर्यटन का विकास किया जाएगा. अगले माह बाहर से बाथहड़ से बगसरहन के लिए इको ट्रेल का भी शुभारंभ किया जाएगा. बटाहड़ से बागा सराहन पहुंचने में केवल दो घंटे का समय लगेगा".

सुंदर सिंह ठाकुर ने पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों और इको टूरिज्म सोसाइटी से जुड़े हुए लोगों से अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. कूड़े कचरे का उचित निदान सुनिश्चित करें. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र के बारे में एक अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं.

उन्होंने कहा कि इसी तरह की योजना से खड़ीहार से कमांद होते हुए भूभू तक विकसित की जाएगी. कुल्लू दशहरा से पहले पनोगी के लिए बस का संचालन शुरू किया जाएगा. इसी दौरान लोट और बिजली महादेव परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से मिलेगी महंगी बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सब्सिडी बंद

कुल्लू: मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने लोट से काइसधार और काइसधार से पीज तक के लिए ही इको ट्रेल का शुभारंभ किया. सुंदर ठाकुर ने इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोट से काइसधार और काइसधार से पीज तक की यात्रा की. स्थानीय लोगों ने सीपीएस का पारंपरिक रूप से स्वागत अभिनंदन किया.

इस मौके पर सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा, "पर्यटन के लिए इस तरह की गतिविधियां बहुत लाभकारी साबित होगी. जिससे यहां के युवाओं, महिलाओं और किसानों को घर द्वार पर रोजगार मिलेगा. वहीं, देश विदेश के पर्यटक यहां की वादियों का नजारा लेने के लिए यहां आएंगे. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और प्रदूषण मुक्त पर्यटन का भी विकास होगा".

कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ
कुल्लू के काइसधार में इको ट्रेल का हुआ शुभारंभ (ETV Bharat)

सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा, "दशहरे के अवसर पर इस इको ट्रेल में इको टूरिज्म के माध्यम से साइकिलिंग और वाकाथन का अयोजन किया जाएगा. दर्पोइन तथा लोट में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए जाएंगे. इस क्षेत्र की पर्यटन वहन क्षमता का आकलन किया गया है. इसी के मुताबिक क्षेत्र में पर्यटन का विकास किया जाएगा. अगले माह बाहर से बाथहड़ से बगसरहन के लिए इको ट्रेल का भी शुभारंभ किया जाएगा. बटाहड़ से बागा सराहन पहुंचने में केवल दो घंटे का समय लगेगा".

सुंदर सिंह ठाकुर ने पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों और इको टूरिज्म सोसाइटी से जुड़े हुए लोगों से अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. कूड़े कचरे का उचित निदान सुनिश्चित करें. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र के बारे में एक अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं.

उन्होंने कहा कि इसी तरह की योजना से खड़ीहार से कमांद होते हुए भूभू तक विकसित की जाएगी. कुल्लू दशहरा से पहले पनोगी के लिए बस का संचालन शुरू किया जाएगा. इसी दौरान लोट और बिजली महादेव परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अगले महीने से मिलेगी महंगी बिजली, 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर सब्सिडी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.