बिलासपुर: प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन को लेकर हिमाचल के मुस्लिम समुदाय ने भी हामी भरी है. बिलासपुर में शनिवार को जिला परिषद हॉल में ऑल हिमाचल मुस्लिम समुदाय की बैठक का आयोजन हुआ. समुदाय के सदस्यों ने कहा प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए चाहे वह किसी भी समुदाय के हों.
वेरिफिकेशन जरूरी है ताकि कोई भी अवांछनीय शख्स बाहर से आकर हिमाचल की शांति को बिगाड़ ना सके. स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर हिमाचल सरकार ने पॉलिसी बनाई है. इस फैसले का मुस्लिम समुदाय के लोग स्वागत करते हैं.
ऑल मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने कहा हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जो घटनाएं घटी हैं उसको लेकर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. प्रदेश के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा हम लोग अपना भाईचारा बनाकर रखें. किसी भी समुदाय में कुछ एक लोग शरारती तत्व होते हैं, लेकिन हिमाचल में अधिकतर लोग शांतिप्रिय हैं जो भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं. समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने कहा शरारती तत्व चाहे किसी भी समुदाय से हों उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
ऑल हिमाचल मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में हो रहे विवादों को लेकर गहन चर्चा करेंगे. बता दें कि इस बैठक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू के गृह जिले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 2 छात्राओं को नहीं मिली स्कॉलरशिप, अब लगी 72 हजार की पेनल्टी