ETV Bharat / state

रामपुर में 'हरियाली के दुश्मन' सक्रिय, वन माफियाओं के खिलाफ 6 मामले दर्ज - Forest mafia active in rampur

लॉकडाउन का फायदा उठाकर रामपुर में हरियाली के दुश्मनों ने सक्रीयता बढ़ा दी. पुलिस ने नकेल लगाकर 6 मुकदमे दर्ज किए. अधिकारियों का कहना है कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

Police registered 6 cases for increased activation of forest mafia in lockdown
रामपुर में हरियाली के दुश्मन सक्री
author img

By

Published : May 27, 2020, 3:45 PM IST

रामपुर: कोरोना संकटकाल में प्रदेश के जंगलों में वन माफियाओं की सक्रियता तेज हो गई है. एक ओर कोरोना के चलते जहां लोग घरों में कैद हैं. वहीं, दूसरी ओर वन माफियाओं की हरियाली पर गिद्ध दृष्टि है. यही कारण है कि लगातार मामले सामने आने लगे हैं. कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए हरियाली के दुशमनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

वन में पेड़ काटने पर 6 मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी भी पुलिस विभाग के साथ लॉकडाउन में मिलकर काम कर रहे थे, उसी का फायदा वन माफियाओं ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर नकेल लगाई जा रही है. अभी तक 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रामपुर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में वन माफिया ने सक्रिय होकर कई हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि झाकड़ी थाना के अंतर्गत तीन मामले, रामपुर थाना में दो मामले और ननखड़ी में भी एक मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो

आरोपियों के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई

डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि वन माफिया के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. हरियाली को नुकसान पहुंचाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि वन माफिया जंगलों के होने के कारण सक्रिय बने रहते हैं. जैसे ही वन विभाग या पुलिस जवान किसी और अहम काम में लग जाते हैं, वैसे ही वन माफिया सक्रिय होकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर अपना अवैध कारोबार तेज कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज के खिलाफ ठियोग में मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: मंडी के लिए बड़ी राहत, गुजरात से लौटे सभी 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

रामपुर: कोरोना संकटकाल में प्रदेश के जंगलों में वन माफियाओं की सक्रियता तेज हो गई है. एक ओर कोरोना के चलते जहां लोग घरों में कैद हैं. वहीं, दूसरी ओर वन माफियाओं की हरियाली पर गिद्ध दृष्टि है. यही कारण है कि लगातार मामले सामने आने लगे हैं. कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए हरियाली के दुशमनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

वन में पेड़ काटने पर 6 मुकदमा दर्ज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी भी पुलिस विभाग के साथ लॉकडाउन में मिलकर काम कर रहे थे, उसी का फायदा वन माफियाओं ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर नकेल लगाई जा रही है. अभी तक 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रामपुर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में वन माफिया ने सक्रिय होकर कई हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि झाकड़ी थाना के अंतर्गत तीन मामले, रामपुर थाना में दो मामले और ननखड़ी में भी एक मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो

आरोपियों के खिलाफ सख्ती से होगी कार्रवाई

डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि वन माफिया के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. हरियाली को नुकसान पहुंचाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि वन माफिया जंगलों के होने के कारण सक्रिय बने रहते हैं. जैसे ही वन विभाग या पुलिस जवान किसी और अहम काम में लग जाते हैं, वैसे ही वन माफिया सक्रिय होकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर अपना अवैध कारोबार तेज कर देते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीज के खिलाफ ठियोग में मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: मंडी के लिए बड़ी राहत, गुजरात से लौटे सभी 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.