शिमला: देश में अनलॉक 1.0 लगने के साथ ही बाजार में फिर से रौनक लौट आई है. एक तरफ पिछले 2 महीने के अधिक समय से घरों में कैद लोगों को छूट से काफी राहत मिली तो वहीं, दूसरी ओर बाजार में लोगों की चहल-पहल से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे.
लोगों ने बाजारों में खुद जाकर आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करनी शुरू कर दी है, हालांकि सभी तरह की दुकानें खुलने से बाजारों में भीड़ देखी गई, भीड़ से कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बड़ सकता है. हलांकि हिमाचल में अभी तक कम्यूनिटि स्प्रेड का कोई मामला सामने नहीं आया है.
रामपुर बाजार में भी बुधवार को लोगों की भीड़ बाजार में देखी गई.वहीं, रामपुर बाजार में भी एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, ऐसे में व्यापार मंडल रामपुर ने सभी दुकानदारों व ग्राहकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. व्यापार मंडल रामपुर के अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने बताया कि बाजार में अब लोगों का आना शुरू हो रहा है, ऐसे में सभी दुकानदारों को सुरक्षा का ध्यान खते हुए अपनी दुकानों को खोलना है.
हरीश गुप्ता ने बताया कि अपनी एक समय में कम-से-कम ग्राहकों को सामान लेने के लिए दुकान के अंदर आने दें. उन्होंने कहा कि रामपुर बाजार एनएच के साथ लगता है, ऐसे में रामपुर बाजार में बाहर से कई व्यक्ति सामान लेने के लिए आ सकते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों व लोगों को एहतियात बरतने की अधिक आवश्यकता है.
व्यापार मंडल रामपुर ने एसडीएम रामपुर को भी एक पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि रामपुर बाजार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाए. रामपुर बाजार में अधिकतर ग्रामीण लोग आते हैं जो सुबह 8 से 9 बजे के करीब पहुंच जाते हैं, ऐसे में उन्हें 10 बजे तक का इंतजार करना पड़ता है. इस को ध्यान में रखते हुए व्यापार मंडल रामपुर ने प्रशासन से मांग की है कि दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे किया जाए.