रामपुर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ननखरी ब्लॉक में तेंदुआ का आतंक कायम है. बढ़ाच पंचायत में शनिवार रात एक तेंदुआ 10 साल की बच्ची को उठा ले गया. इसके बाद फॉरेस्ट पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया. रात 11 बजे करीब बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ननखरी अस्पताल भेजा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी अनुसार रामपुर उपमंडल के ननखरी ब्लॉक के पांडाधार गांव में एक बच्ची नीरा (10 वर्ष) गुरुदयाल के घर शाम करीब 7:30 बजे लस्सी लेने गई थी, इस दौरान रास्ते में तेंदुआ उसे उठा ले गया. सूचना पर पहुंची फॉरेस्ट पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की. बच्ची का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया गया. देर रात 11 बजे बच्ची की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली.
ग्राम पंचायत प्रधान संतोष ने बताया कि उनकी पंचायत में बीती रात तेंदुआ ने एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद क्षेत्र में सभी लोग सहमें हुए हैं. उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि क्षेत्र में पिंजरे लगाए जाए. ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना न हो और पीड़ित परिवार को भी सहयोग करें. वहीं, उन्होंने बताया कि कल से इस क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए बड़े-बड़े पिंजरे लाए हैं. जल्द ही इन पिंजरों को संभावित जगहों पर लगाया जाएगा. प्रधान ने क्षेत्र के लोगों से सावधानी बरतें और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान रखने की अपील की.
आरो ननखरी राजेश्वर ने बताया वन विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई. कल से पांडाधार में विभिन्न स्थानों पर वन विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है. ताकि तेंदुए का कोई सुराग मिल सके. पीड़ित परिवार को वन विभाग ने 25 हजार राशि फौरी राहत के रूप में दी है.
ये भी पढ़ें: Mandi News: अभी ठंडी भी नहीं हुई थी लाडले की चिता की राख, इतने में आ गई पत्नी की मौत की खबर, काल बना 6 मील